अगले माह कांग्रेस…घोषित कर सकती है प्रत्याशी

  • समन्वयकों से मांगी रिपोर्ट, तीन फरवरी से होगी बैठक
  • विनोद उपाध्याय
कांग्रेस

विधानसभा चुनाव में मिली हार से उबर कर अब कांग्रेस का पूरा फोकस प्रदेश में लोकसभा सीटों पर लग गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मिली हार से सबेक लेते हुए इस बार चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले ही अपने कुछ उम्मीदवार घोषित करने की योजना बनाई है। यह वे सीटें होंगी जहां से कांग्रेस को सर्वाधिक उम्मीदें दिख रही हैं। इसकी वजही है विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस को मिली बढ़त। फिलहाल कांग्रेस ने करीब एक दर्जन नामों को लगभग तय कर लिया है। अब इन नामों पर केन्द्रीय आलाकमान की सहमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इससे माना जा रहा है कि कांग्रेस अगले माह के अंत तक अपने कुछ प्रत्याशी घोषित कर देगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए पांच दिन तक भोपाल में लगातार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की जाएगी। इसकी शुरुआत तीन फरवरी से होगी। इसके पहले सभी लोकसभा समन्वयकों से कहा गया है कि वह अपनी रिपोर्ट बैठक से पूर्व दे दें। वहीं, ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल में लोकसभा समन्वय समिति की बैठकें होंगी।
इसमें सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रत्याशी चयन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चुनाव समिति बनाई जा चुकी है। लोकसभा समन्वयकों के साथ चुनाव समिति के सदस्य प्रत्याशी चयन को लेकर क्षेत्रवार बैठकें कर रहे हैं। 31 जनवरी तक सभी समन्वयकों से अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में संभावित प्रत्याशी को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। ये बैठकें सात फरवरी तक चलेंगी। उधर, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ समन्वय समिति की बैठक करेंगे। इसमें चुनाव अभियान से लेकर प्रत्याशी के नामों पर चर्चा होगी। पार्टी का प्रयास है कि फरवरी अंत तक कुछ सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएं। जीतू पटवारी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी चल रही है। विधानसभा वार सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, तो लोकसभा समन्वयकों की बैठकें चल रही हैं। चुनाव समिति के सदस्य साथ जा रहे हैं। प्रयास यही है कि सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर आम सहमति के आधार पर प्रत्याशी का नाम प्रस्तावित हो। समन्वय समिति की बैठक अभी ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल में रखी गई है। इसमें बीस लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों से लेकर चुनाव अभियान को लेकर चर्चा होगी।
ग्वालियर में चार फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन
संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पहली बैठक चार फरवरी को ग्वालियर में होगी। यहां मध्य प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के साथ ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

Related Articles