भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
प्रदेश में संगठन से लेकर भवन तक के मामले में कांग्रेस भाजपा का अनुसरण करती नजर आ रही है। फिर मामला संगठन को हो या कार्यालय का। भाजपा द्वारा अपना पुराना भवन तोडक़र नए सिरे से बनाया जा रहा है। कांग्रेस भी भाजपा की तरह ही नया भवन प्रदेश कार्यालय के लिए चाहती है। यही वजह है कि रोशनपुरा स्थित जवाहर भवन को जमींदोज कर उस पर नए सिरे से एक पांच मंजिला कार्यालय बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत नया पांच मंजिला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन बनाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, जवाहर भवन का अभी कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। शहर के मध्य रोशनपुरा चौराहे पर स्थित इस भवन को बनाने के लिए योजना पर काम शुरु कर दिया गया है। रोशनपुरा चौराहे पर बने कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय है। ग्राउंड फ्लोर पर करीब 35 दुकानों में तमाम शो रुम संचालित हो रहे हैं। इसके पीछे खुला मैदान और पार्किंग है। इसी कॉम्पलेक्स को तोडक़र कांग्रेस का 5 मंजिला नया प्रदेश मुख्यालय बनाने की तैयारी है। भोपाल में अभी जिस भवन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय संचालित हो रहा है, वहां नया ऑफिस बनने के बाद प्रकोष्ठ और सामाजिक संगठनों के कार्यालय और जिला कार्यालय को शिफ्ट किया जा सकता है। गौरतलब है कि अरेरा कालोनी में भाजपा अपना पुराना कार्यालय तोडक़र दस मंजिला नया अत्याधुनिक सुविधाओं वाला भवन बना रही है।
दो एकड़ का है क्षेत्रफल
रोशनपुरा चौराहे पर पार्टी की करीब दो एकड़ जमीन है। शहर की सबसे प्राइम लोकेशन पर कांग्रेस की जमीन और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। हालांकि कई किराएदार ऐसे हैं जो सालों से किराया ही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने अब अपनी जमीन पर मुख्यालय बनाने की कवायद शुरू कर दी है। नए ऑफिस में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि संचालित नहीं होगी। यानी अब कांग्रेस अपने ऑफिस परिसर में किसी दुकान या शोरूम को किराए पर स्पेस नहीं देगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल सहित पूरे मप्र में कांग्रेस की संपत्तियों की मैपिंग कराई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों के साथ ही किस जिले में कांग्रेस की कितनी संपत्ति है। इसकी मैपिंग कराकर जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, एआईसीसी को दिल्ली भेजी गई है। माना जा रहा है कि पीसीसी के बाद जिलों में भी कांग्रेस कार्यालयों का कायाकल्प कराया जा सकता है।
रुकने की भी होगी व्यवस्था
नए कांग्रेस भवन में पार्टी दफ्तर के अलावा तमाम प्रकोष्ठों और सहयोगी संगठनों के लिए भी अलग से कक्ष बनाए जाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय नेताओं के रुकने के लिए भी कमरों की व्यवस्था की जाएगी। अभी इन नेताओं को होटलों में किराए के कमरों में रुकवाना पड़ता है। कई बार बड़े आयोजन होने के चलते नेताओं के लिए होटलों में कमरे बड़ी मशक्कत से मिल पाते हैं। अब ऑफिस में ही ठहरने की व्यवस्था होगी।
09/03/2025
0
6
Less than a minute
You can share this post!