पुरानी यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे

स्कूल

4 साल से समय पर नहीं मिल रही यूनिफॉर्म

भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में सरकार स्कूली व्यवस्था के बदलाव के बड़े-बड़े दावे करती रही है, लेकिन आज भी प्रदेश की स्कूली व्यवस्था बदहाल है। इसका पहला प्रमाण है,  स्कूलों के बच्चों को पिछले चार से यूनिफॉर्म नहीं मिलना। सरकार की तरफ से यूनिफॉर्म नहीं मिलने के कारण बच्चे पुरानी यूनिफॉर्म पहन कर ही स्कूल जाने का मजबूर हो रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पिछले चार साल से समय से यूनिफॉर्म नहीं मिल रही है। कई विद्यार्थी पुरानी यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जा रहे हैं। कई तो खुद यूनिफॉर्म खरीदने को मजबूर हैं। बच्चों से जब यूनिफॉर्म के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें तीन साल से स्कूल से यूनिफॉर्म नहीं मिली है। मैडम ने कहा कि अभी तुम लोग यूनिफॉर्म खरीद लो बाद में पैसे दे देंगे। बच्चों ने यह भी कहा कि अब यूनिफॉर्म थोड़ी बड़ी बनवाई है ,ताकि दो साल तक चल सके। बच्चों को यूनिफॉर्म देने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) की है। इस मामले में राज्य शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर धनराजू एस. का कहना है कि यूनिफॉर्म का काम लेट हुआ है। इसके कई कारण हैं। हमारे रिकॉर्ड के अनुसार 2022-23 की यूनिफॉर्म अधिकांश स्कूलों में पहुंच चुकी हैं। कुछ स्कूल ही शेष हैं। 2023-24 की यूनिफार्म जल्द से जल्द स्कूलों में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। यूनिफार्म तैयार करने का काम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कर रहा है।
एक से आठवीं तक 70 लाख छात्र
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को सरकार यूनिफॉर्म देती है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 70 लाख है। हर बच्चे को दो जोड़ी यूनिफॉर्म या राशि दी जाती है। प्रति छात्र 600 रुपए खर्च किए जाते हैं। ऐसे में इन बच्चों की यूनिफॉर्म पर हर साल 420 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने 2020 में यूनिफॉर्म सिलाई का काम जिला पंचायत के माध्यम से स्वयं सेवी संस्थानों को दिया था। नतीजा यह रहा कि सत्र बीतने के बाद मार्च 2021 में स्कूलों में यूनिफॉर्म पहुंची थीं। कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के कारण शिक्षकों को घर-घर जाकर यूनिफॉर्म पहुंचानी पड़ी। बच्चों का सही नाप न होने के कारण साइज भी छोटा पड़ गया था, वहीं सिलाई भी ठीक नहीं थी। इसके बाद 2021 में कोरोना के कारण स्कूल बंद रहे। 2022 की यूनिफॉर्म 2023 में पहुंच रही है। इस साल की यूनिफॉर्म अभी तक नहीं मिली है।

Related Articles