निवेश के लिए मुख्यमंत्री विदेश में करेंगे रोड शो

मुख्यमंत्री
  • ब्रिटिश पार्लियामेंट और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जाएंगे

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डां मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों का असर भी अब दिखना शुरु हो गया है। अपने एक साल के कम कार्यकाल में वे लगातार प्रदेश के कई अंचलों में निवेश सम्मेलनों का आयोजन कर चुके हैं। अब उनकी नजर विदेशी निवेशकों पर हैं। यही वजह है कि वे मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दो देशों यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी का दौरा किया जा रहा है।  वहां पर सीएम उद्योगपतियों और निवेशकों को मप्र में निवेश के लिए आकर्षित करने दो देशों के दौरे पर जा रहे हैं। मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट से विमान से यूके की राजधानी लंदन के लिए रवाना होंगे। वे 25 नवंबर को वेस्टमिंस्टर के महल में ब्रिटिश पार्लियामेंट में सांसदों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद वे बेटरसी पॉवर प्लांट का निरीक्षण करने जाएंगे। सीएम इंपीरियल होटल में फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ इंटरेक्शन करेंगे। मुख्यमंत्री 26 नवंबर को यूके के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और हाई कमिश्नर के साथ ब्रेकफास्ट पर मप्र में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री लंदन में इन्वेस्ट इन मप्र रोड शो करेंगे। रोड के बाद सीएम 15-20 प्रमुख लोगों के साथ राउंड टेबल मीटिंग और वन-टू-वन चर्चा करेंगे। यूके दौरे के आखिरी दिन 27 नवंबर को सीएम कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जाएंगे। वहां वे रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर एंड सेंटर फॉर इंडियन स्टडीज, जज बिजनेस स्कूल का विजिट करेंगे। इसके बाद सीएम वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप पहुंचकर पीएचडी स्टूडेंट्स से चर्चा करेंगे। इसी दिन शाम को सीएम बर्मिंघम एयरपोर्ट से जर्मनी के म्यूनिख शहर के लिए रवाना होंगे।
जर्मनी के दो शहरों में का भी करेंगे दौरा  
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 नवंबर को म्यूनिख के होटल वियर जहरेंसजीटन केम्पिन्सकी में राजनेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मप्र को लेकर 80 प्रतिभागियों के साथ इंटरेक्शन करेंगे और निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। साथ ही फ्रेंड्स ऑफ मप्र के 15 प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। विदेश दौरे के आखिर दिन 29 नवंबर को मुख्यमंत्री जर्मनी के स्टटगार्ट शहर में एलएपीपी ग्रुप की लीडरशिप टीम से इंटरेक्शन के साथ फैक्टरी का निरीक्षण करेंगे। वे इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मप्र को लेकर 15 से 20 प्रतिभागियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग करेंगे। वे यहां स्टेट म्युजियम ऑफ नेचुरल हिस्टरी का विजिट करेंगे। इसी दिन शाम को वे फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से दिल्ली के रवाना होंगे। सीएम एक दिसंबर को वापस दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के साथ सीएम सचिवालय और उद्योग विभाग के अधिकारी भी विदेश दौरे पर जाएंगे।

Related Articles