- शिवराज ने कहा-नहीं कराऊंगा स्वागत और न ही लूंगा बुके
भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। राजनेताओं को तामझाम और स्वागत सत्कार की भीड़ अधिक पसंद होती है, लेकिन इस सोच को सूबे पर डेढ़ दशक से राज कर रहे शिवराज सिंह कई पर तोड़ चुके हैं। वे सादगी और परिणाम देने में विश्वास करते हैं। इसका ताजा उदाहरण एक बार फिर बीते रोज उनके इंदौर दौरे पर सामने आया, जब उन्हें इंदौर के उत्साही लालों द्वारा अपने लिए बनाए गए स्वागत द्वारों के अलावा गुलदस्तों व फूल मालाओं से लादा जाने लगा।
इस तरह के स्वागत सत्कार को लेकर न केवल मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई बल्कि यहां तक घोषणा कर दी कि जब तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती मैं किसी भी मंच पर हार फूल और गुलदस्ते से स्वागत नहीं करवाएंगे। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति लोगों को सचेत करने और वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान इंदौर की पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने कुछ स्थानों पर उनका भीड़ भरा स्वागत करवा दिया। इससे मुख्यमंत्री ने मौके पर ही नाराजगी जताते हुए विधायक से कहा यह ठीक नहीं है यदि हम ही ऐसा आचरण करेंगे तो फिर जनता में क्या संदेश जाएगा।
इसके कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री ने इंदौर पहुंचते ही विमानतल पर मौजूद भाजपा नेताओं को स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बहुत बलवती है और ऐसे में हमें स्वागत सत्कार से बचना चाहिए। इस दौरान विधायक मालिनी गौड़ ने जब रास्ते में कुछ स्थानों पर स्वागत की बात कही तो मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके बाद भी गौड़ ने कई स्थानों पर स्वागत मंच लगवा कर मुख्यमंत्री का स्वागत करवाया और एक मंच पर तो वे मुख्यमंत्री को लेकर भी गई। यहां भारी भीड़ देख मुख्यमंत्री चौंक पड़े। उन्होंने अनमने ढंग से स्वागत तो करवाया, लेकिन वे इस दौरान विधायक से नाराजगी जताने से भी नहीं चूके। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शहर के चुनिंदा लोगों से मुलाकात में कहा कि मैं आज बहुत दुखी हूं, मैं आपसे क्षमा मांगता हूं, मेरे मन में बहुत ग्लानि है और आज जिस तरह से कुछ जगह मेरा स्वागत हुआ ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने उसी मंच से घोषणा की कि जब तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती मैं किसी भी मंच पर हार फूल और गुलदस्ते से स्वागत नहीं करवाऊंगा। मंच पर जिस अंदाज में मुख्यमंत्री बोल रहे थे उससे स्पष्ट था कि वे किए गए स्वागत से वे बहुत नाराज हैं। जिस समय मुख्यमंत्री बोल रहे थे तब मंच पर मौजूद ज्यादातर नेताओं की निगाहें मालिनी गौड़ पर ही बनी रहीं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जब केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद भाई साब यानि की ज्योतिरादित्य सिंधिया जन आशीर्वाद यात्रा लेकर इंदौर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए समर्थकों द्वारा आठ सौ स्वागत द्वारा बनाए गए थे।
माफियाओं के विरुद्ध हो सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में संलग्न माफियाओं को हमें किसी भी हाल में पनपने नहीं देना है। ऐसे माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जाति संबंधी आपराधिक प्रकरणों में इनके पीछे जो मुख्य कारण है उनका विश्लेषण किया जाए ताकि किसी भी तरह के सामाजिक तनाव संबंधी मामले उत्पन्न ना हो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दोनों संभागों में पीएफआई, एसडीपीआई आदि संगठनों की गतिविधियों को नियमित रूप से मॉनिटर किया जाए और इनके नापाक मनसूबों को पूरी तरह कुचला जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधों के पीछे कारणों का विश्लेषण करें, उससे मिली जानकारी से अपराधिक घटनाओं को घटने से पहले ही रोक सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि हम जमीनी अमले को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित कर संवेदनशील बनाएं। जब वे उत्साह के साथ कार्य करेंगे तभी वे इस तरह के आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगा पाएंगे।
जब मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि मैं इससे आहत हूं और मुझे इसकी ग्लानी भी है। इसके लिए उन्होंने हाथ जोड़कर शहर से माफी मांगी और कहा कि अब मैं मंच पर भी अपना स्वागत नहीं कराऊंगा, बुके भी नहीं लूंगा। सीएम ने कहा कि अब लॉकडाउन नहीं लगाना है, इसलिए लापरवाही कतई न करें। पिछली बार दिसंबर से फरवरी तक हम लापरवाह हो गए थे। इस वजह से ही हमें दूसरी लहर में भयावहता झेलनी पड़ी। अभी भी केरल में केस बढ़ रहे हैं। वह हमसे छोटा राज्य है, मेडिकल सुविधाएं भी वहां बेहतर हैं। अमेरिका में भी यही स्थिति है। अभी दो माह और शांति रखना है।
अफसरों को नसीहत तो माफियाओं को दी चेतावनी
इंदौर प्रवास के दौरान इंदौर-उज्जैन संभाग की कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लापरवाह अफसरों को नसीहत तो माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस महकमे को समाज का विश्वास अर्जित करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला निरंतर जारी रखना चाहिए, इसके साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी जोर रहे जिससे ही हम आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हो सकेंगे। इस दौरान पुलिस के तमाम आला अफसरों के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।
सरकार लाएगी नया कानून
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश विरोधी वातावरण पर राज्य शासन जीरो टॉलरेंस का रुख अपनाएगी। किसी भी तरह की देश विरोधी नारेबाजी किसी भी स्थिति में माफ नहीं की जाएगी। उन्होंने इस दौरान दोनों ही इंदौर एवं उज्जैन संभाग में अवैध शराब बनाने वाली जगहों को चिन्हित कर सक्रिय गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के गिरोह को नष्ट करने के लिए शासन जल्द ही एक नया कानून लेकर आएगी। लेकिन तब तक अवैध शराब के विरुद्ध हो रही कार्रवाई में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
27/08/2021
0
410
Less than a minute
You can share this post!