चिकन पार्टी: कस सकता है पूर्व मंत्री विजय शाह पर शिकंजा

विजय शाह
  • आरोपी अफसर नहीं बता रहे कहां से लाए थे चिकन, जूनियरों को सौंपी जांच

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सतपुड़ा बाघ संरक्षित क्षेत्र में चिकन पार्टी की जांच में अब तक जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक वन विभाग के अफसरों के साथ ही पूर्व मंत्री विजय शाह पर शिकंजा कस सकता है। हालांकि इस मामले की जांच करने वाले अफसरों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसकी वजह है इस मामले में जिन अफसरों पर आरोप हैं उनकी जांच का जिम्मा जूनियर अफसरों को दिया गया है। फिलहाल जांच अधिकारी को सतपुड़ा के कर्मचारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर पूर्व मंत्री एवं अन्य लोगों की पार्टी के लिए चिकन कहां से लाया गया था। ऐसे में जंगली मुर्गे के शिकार की आशंका बनी हुई है। शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि हरसूद विधायक व पूर्व वनमंत्री विजय शाह अपने साथियों के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के रेंजर सुनील पांद्रे को लेकर धूपगढ़ के हिल रास्ते से नॉन टूरिज्म एरिया में रोरीघाट सिद्ध बाबा पहाड़ी पहुंचे थे। इसी क्षेत्र में पार्टी करने के आरोप हैं। मामले की जांच कर रहे सतपुड़ा बाघ संरक्षित क्षेत्र के उप संचालक संदीप फैलोज ने बताया कि जंगली मुर्गे के शिकार की आशंका में पिकनिक वाले स्थान से मुर्गे के अवशेष और पंख लाने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं। इस मामले में क्षेत्र के एसडीओ विनोद वर्मा और क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति के बयान लिए जा चुके हैं। गौरतलब है कि शाह प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही विवादों में आते रहे हैं। इसकी वजह से कई बात तो सरकार को बड़ी मुश्किलों तक का सामना करना पड़ा है।
जांच पर सवाल: मामले के शिकायतकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने जांच पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की खानापूर्ति की जा रही है। क्योंकि वरिष्ठ अधिकारी की जांच कनिष्ठ अधिकारी से कराई जा रही है। ऐसे में सही तथ्य जांच में कैसे आएंगे। दुबे ने मांग की है कि मुर्गे के अवशेषों की फॉरेंसिक जांच कराई जानी चाहिए। अजय दुबे ने शिकायत में लिखा था कि हरसूद विधायक शाह और उनके दोस्तों को प्रतिबंधित पर्यटन क्षेत्र में बाघ दिखाने के लिए ले जाया गया। गाडिय़ां बाघ के बिल्कुल नजदीक लगाई गई। इसकी तस्वीर भी उन्होंने शिकायत कॉपी के साथ दी।
नहीं जला सकते आग न ही कर सकते पार्टी
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर और कर्मचारी हरसूद बीजेपी विधायक विजय शाह को प्राइवेट गाडिय़ों से पचमढ़ी स्थित रोरीघाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी तक ले गए। वहां पर आग जलाकर चिकन, भरता और बाटी बनाकर उन्हें पार्टी दी गई। वीडियो में खिदमत में लगे फॉरेस्ट गार्ड नजर आ रहे हैं। वे कुर्सियां उठाते और पार्टी का सामान लाते दिख रहे हैं, जबकि नियम यह है कि रिजर्व एरिया में आग नहीं जला सकते न ही पार्टी कर सकते है।
की गई थी शिकायत
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति के संरक्षण में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन लगातार जारी है। फील्ड डारेक्टर अक्सर वीआईपी लोगों को नियम कानून तोडक़र सुविधाएं प्रदान करते हैं। पहले भी शिकायतें हुई, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। मुझे स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते विधायक विजय शाह और उनके मित्र प्रतिबंधित पर्यटन क्षेत्र में बाघ देखने गए। वन विभाग की गाडिय़ां बाघ के नजदीक खड़ी की गई थीं। यही नहीं शाह के स्वागत में रिजर्व एरिया में आग जलाकर चूल्हे मे चिकन पका कर पार्टी भी की गई थी।

Related Articles