बदल रहा कमाई का ट्रेंड

म्यूचुअल फंड
  • युवाओं का रूझान शेयर और म्यूचुअल फंड में बढ़ा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र के युवाओं में कमाई का ट्रेंड बदल रहा है। एफडी, सोना और रियल एस्टेट जैसे साधनों की लोकप्रियता में कमी आ रही है। शेयर, बीमा और म्यूचुअल फंड जैसे वित्तीय उत्पादों में रुझान बढ़ रहा है। दरअसल, भारत ने अपने डिजिटल स्पेस में भारी बदलाव देखा है। इसमें नए प्लेयर आ रहे हैं और खुदरा निवेशकों के लिए वित्तीय उत्पादों की पहुंच को आसान बना रहे हैं। वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, मध्यम वर्ग की डिस्पोजबल इनकम में वृद्धि और सरकारी प्रोत्साहनों ने वित्तीय साधनों को प्रसारित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। घरेलू बचत के दम पर ही म्यूचुअल फंड उद्योग ने नवंबर 2022 में पहली बार 40 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। इंडस्ट्री को 20 लाख करोड़ से 40 लाख करोड़ का सफर करने में सिर्फ पांच साल का समय लगा। इससे पहले के 20 लाख करोड़ के सफर में तीन दशक से अधिक का समय लगा था।
दरअसल शेयर बाजार, प्रॉपर्टी, गोल्ड में निवेश के साथ ही अब म्यूचुअल फंड और नेशनल पेंशन स्कीम में निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। खासकर युवा वर्ग 25 से 40 वर्ष इस सेक्टर में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं। लॉन्ग टर्म में पैसा लगाकर वे टैक्स की बचत भी कर रहे हैं। शहर के टर्मिनल्स और बैंकों से जानकारी लेने पर सामने आया कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ज्यादातर लोग लंबी अवधि के लिए पैसा लगा रहे हैं और मुनाफा भी कमा रहे हैं।

 
500 रुपए से कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड जिसे हिन्दी में पारस्परिक निधि कहते हैं। यह एक प्रकार का सामूहिक निवेश होता है। निवेशकों के समूह मिलकर स्टॉक, अल्प अवधि के निवेश या अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं। यूटीआई एएमसी भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी है। भारत सरकार ने नागरिकों के लिए नई पेंशन योजना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली शुरू की है। 60- वर्ष की आयु पूरी करने के बाद योजना से बाहर निकलने का प्रावधान है। एनपीएस में इक्विटी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। बाजार एक्सपर्ट बताते हैं कि म्यूचुअल फंड में 500 रुपए से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड निवेशकों से 500-500 रुपए लेकर कंपनी में बड़ा निवेश करती है। बिना पैनकार्ड वाले निवेशक 50,000 रुपए तक नकद या चैक के माध्यम से पैसा जमा कर सकते हैं। बाजार के उतार-चढ़ाव से मुनाफे की संभावना रहती है। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर आदित्य जैन मनयां का कहना है कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। युवाओं का रुझान इस सेक्टर में ज्यादा देखने में आ रहा है। इससे टैक्स सेविंग और टैक्स फ्री रिटर्न भी उन्हें मिल रहा है। म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के लिए डीमैट एकाउंट खुलवाने की बाध्यता नहीं होती। फंड मैनेजर पूरी रिसर्च के बाद कंपनियों में निवेश करते हैं, इसलिए बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्हें मुनाफा मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।

60 हजार से ज्यादा ने किया निवेश
जानकारों का कहना है कि म्यूचुअल फंड के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करने का सबसे अच्छा विकल्प मौजूद है। राजधानी में इसी वित्तीय वर्ष 2022-23 में 60 हजार से ज्यादा युवाओं ने म्यूचुअल फंड में निवेश किया है। इसमें अधिकांश प्रोफेशनल हैं। म्यूचुअल फंड एक ऐसा माध्यम है जिसे एसेस मैनेजमेंट कंपनीज ऑपरेट करती है। एएमसी के माध्यम से कई लोग अपने पैसे निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड द्वारा इन पैसों को बांड, शेयर मार्केट सहित कई जगहों पर निवेश किया जाता है। म्यूचुअल फंड कई लोगों के पैसों से बना एक फंड होता है। यहां पर एक फंड मैनेजर होता है। जो फंड को थोड़ा-थोड़ा करके अलग- अलग जगह पर निवेश करते हैं। बताया जाता है कि म्यूचुअल फंड से शेयर बाजार के अलावा गोल्ड पर भी निवेश किया जा सकता है।

Related Articles