योजनाओं से लोगों को जोड़ने वार्ड स्तर पर लगेंगे शिविर

शिविर
  • 26 जनवरी 2022 तक प्रदेशभर में चलेगा ‘आपकी सरकार आपके साथ अभियान’

    भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम।
    प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने आपकी सरकार आपके साथ अभियान शुरू किया है।  यह अभियान 26 जनवरी 2022 तक चलेगा।  इसके तहत हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाएगा।  सरकार विशेष अभियान चलाकर पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेगी और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाएगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।  इस विशेष अभियान के तहत सरकार सभी हितग्राही मूलक योजना में समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इस लक्ष्य को लेकर प्रदेशव्यापी अभियान 15 नवंबर से 26 जनवरी 2022 तक संचालित किया जाएगा।  इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और प्राप्त आवेदनों का शिविर में ही तत्काल निराकरण होगा। जिले में अभियान का नेतृत्व कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायतवार और नगर निगम, नगरपालिका में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोस्टर तैयार कर शिविर आयोजित करेंगे।
    शिविर में ये काम होंगे
    जानकारी के अनुसार ऐसे पात्र हितग्राही, जो पूर्व में योजना का लाभ मिलने से किसी कारण वंचित रह गए हैं। सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन लेंगे। प्रत्येक शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का अंतिम निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही समुचित हितलाभ प्रदाय किए जाएंगे। शिविर में प्राप्त आवेदन का निराकरण यथासंभव उसी दिन किया जाएगा।  जिन आवेदनों का निराकरण करना संभव नहीं है, उन्हें 10 से 15 दिन का समय दिया जाएगा। पात्र हितग्राहियों को हितलाभ जनप्रतिनिधियों को बुलाकर शिविर स्थल पर ही दिया जाएगा। शिविर में नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Related Articles