भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। अगर आप अगले माह की पहली तारीख से नौरादेही वाइल्ड सेंचुरी के बीच से निकली सडक़ों से यात्रा करने जा रहे हैं, तो वहां से शाम से पहले ही किल जाएं अन्यथा आपके वाहन को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। यह नई व्यवस्था टाईगर रिजर्व द्वारा की जा रही है। दरअसल यह नई व्यवस्था इस अभ्यारण में मौजूद वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए बनाई जा रही है। दरअसल रात के समय गाड़ी बहुत तेज से निकलती है। जिस कारण से सडक़ पार कर रहे जंगली जानवरों के साथ दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती हैं। नौरादेही वाइल्डलाइफ सैंचुरी में करीब 19 बाघ है। पिछले कुछ दिनों में सडक़ पार करते हुए बाघ यहां नजर आए हैं। गाड़ी की आवाज के कारण जानवरों को दिक्कत होती है। टाइगर रिजर्व के स्टाफ द्वारा दिन में निकलने वाली भारी गाड़ी को एक पर्चा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि 1,197 वर्ग किलोमीटर 462 वर्ग मील पर विस्तारित यह संरक्षित क्षेत्र राज्य के सागर, दमोह, नरसिंहपुर और रायसेन जिलों तक फैला हुआ है। यह जबलपुर से 90 किमी और सागर से 56 किमी दूर स्थित है। यह सागर , दमोह , नरसिंहपुर और रायसेन जिलों के कुछ हिस्सों को कवर करता है।
सडक़ पर बाघ दिखने के बाद हुआ आदेश
वीरांगना टाइगर रिजर्व में बाघों के अलग-अलग जगह बनाने के बाद अब बाघ अपने ही एरिया में शिकार की खोज में घूमते रहते हैं। झापन और मुहली के बीच एक महीने में कई बार बाघ को सडक़ पार करते देखा गया है। यह जबलपुर और सागर का रास्ता रात के समय ज्यादा चलता है। मामला मीडिया में आने के बाद वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व अधिकारी ने रात में रिजर्व के रास्ते से आवागमन पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है।
सडक़ पर बाघ दिखने के बाद हुआ आदेश
वीरांगना टाइगर रिजर्व में बाघों के अलग-अलग जगह बनाने के बाद अब बाघ अपने ही एरिया में शिकार की खोज में घूमते रहते हैं। झापन और मुहली के बीच एक महीने में कई बार बाघ को सडक़ पार करते देखा गया है। यह जबलपुर और सागर का रास्ता रात के समय ज्यादा चलता है। मामला मीडिया में आने के बाद वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व अधिकारी ने रात में रिजर्व के रास्ते से आवागमन पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है।
1 अप्रैल से सूरज ढलने से लेकर सूरज उगने तक यानि की रात में गाड़ी के आवागमन पर रोक रहेगी। गाड़ी की अधिकतम स्पीड 20 किमी प्रति घंटा रहेगी। साथ ही वाहन का हार्न न बजाएं, किसी तरह का कचरा, प्लास्टिक और बोतल क्षेत्र में न फेंके। नियम तोडऩे वाले पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। टाइगर रिजर्व में लगातार टाइगर और दुसरे वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस वजह से अब वो सडक़ पर भी दिखाई देने लगे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रात के समय केवल इमरजेंसी वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी।
पर्चे में क्या लिखा है
पर्चे में लिखा है कि दिन में गुजरने वाले गाड़ी चालक सडक़ों पर किसी भी प्रकार के सामान न डालें, क्योंकि सामान देख बंदर इनको खाने आने लगते हैं। जिस कारण दूसरे गाड़ी से टक्कर लग जाती हैं। ऐसे में कई बार कई बेजुबान जानवरों की मौत हो चुकी है। नए नियमों की जानकारी देने के लिए टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी जोर-शोर से लगे हैं। अभी गाड़ी का आना-जाना चालू है। जो भी गाड़ी टाइगर रिजर्व के रास्ते से गुजर रही है, उनके चालकों को वनकर्मी इस बारे में जानकारी देकर सावधान कर रहे हैं।
19/03/2024
0
89
Less than a minute
You can share this post!