- तीन दिनों तक लगातार जारी रहेगा बैठकों का दौर
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को भुलाकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए पार्टी आज से तीन दिनों तक राजधानी भोपाल में मंथन करेगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चर्चा होगी। आज विधानसभा चुनाव में हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक हो रही है। बैइक में संगठनात्मक और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
7 जनवरी को कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के साथ संवाद होगा। विभाग के उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया के अनुसार आगामी कार्ययोजना पर मंथन होगा। 8 जनवरी को लोकसभा प्रभारियों, जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ विशेष तौर से मौजूद रहेंगे। उधर सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में करारी हार से उबरने के लिए सभी को साथ लेने की कोशिश कर रही है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सभी वरिष्ठ नेताओं से मेल मुलाकात करने का काम कर रहे हैं। साथ ही संभागीय दौरे कर बैठकें भी शुरू कर दी हैं। इन बैठकों में पार्टी जनता के जनादेश के स्वीकार करने के साथ आगामी चुनाव में पूरी ताकत से बीजेपी को घेरने का काम करने के लिए कहा जा रहा है ताकि जनता के बीच खोए हुए विश्वास को हासिल किया जा सके। खासतौर पर जनहित के मामलों के त्वरित और गंभीरता से उठाने के लिए पार्टी संगठन तत्पर है और सोशल मीडिया की भूमिका इसमें सबसे अधिक है, क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से ही सरकार की कमजोरियों की जानकारी मिलेंगी और उसे जनता के पास तक पहुंचाया जा सकेगा।
जीतू बोले- होंगे बड़े बदलाव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बीते रोज पहले दौरे पर जबलपुर पहुंचे जीतू पटवारी ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तीन दिन भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बड़ी बैठक होगी। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी। जीतू ने कहा कि कांग्रेस में बड़े बदलाव किए जाएंगे और इसी महीने से नियुक्तियां शुरू कर दी जाएंगी। सतना जाते समय पटवारी कुछ समय के लिए जबलपुर में रुके और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम को भूलकर पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जो भाजपा की सरकार बनने की बात कहता रहा हो। मीडिया के सर्वे हों या पॉलिटिकल डॉक्टर कांग्रेस के हारने के बारे में सोच तक नहीं रहे थे। फिर भी जो परिणाम आए वह स्वीकार हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मप्र के 9 जिलों में रहेगी। गुटबाजी पर कहा कि कोई गुट नहीं है, सब मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।
न्याय यात्रा को लेकर बनेंगी समितियां
बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ ही राहुल गांधी की यात्रा को लेकर योजना बनाई जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर चुनाव से जुड़ी समिति के लिए इस बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ राहुल गांधी की यात्रा के लिए भी समितियां बनाई जानी हैं। इन सभी का निर्णय भी इसी बैठक में होगा। प्रदेश के नेताओं के बीच समन्वय के लिए भी समिति बनाई जा सकती है। 8 जनवरी सोमवार को होने वाली बड़ी बैठक से पहले शनिवार को भी एक अहम बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधानसभा चुनाव में हारे हुए सभी उम्मीदवारों को इस बैठक में बुलाया है। इन सभी के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ ही राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बातचीत होगी। राहुल गांधी की यात्रा ऐसे कई विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी जहां पर कांग्रेस हाल ही में विधानसभा चुनाव हारी है।
8 जनवरी को भोपाल में जुटेंगे कांग्रेस नेता
राहुल गांधी की न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की 8 जनवरी को अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर कुछ समितियां गठित किए जाने के संबंध में भी चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित सभी मोर्चा संगठन को भी इस बैठक में बुलाया है। विधानसभा चुनाव से पहले आईसीसी द्वारा नियुक्ति किए गए लोकसभा प्रभारियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है। वह विधानसभा चुनाव के समय अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र में दौरा कर आए थे।