दोनों नए जिलों को कल तक मिल जाएंगे पहले कलेक्टर

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। बीते रोज हुई शिवराज मंत्रिमंडल की अंतिम कैबिनेट बैठक में जिला छिंदवाड़ा से अलग कर नवीन जिला पांढुर्णा और सतना जिले से पृथक कर मैहर को नए जिला बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब चुनावी आचार संहिता एक- दो दिन में लागू होने की संभावना है, ऐसे में इन दोनों ही जिलों के गठन की आज अधिसूचना जारी होने के बाद एक दो दिन में कलेक्टर व एसपी की पदस्थापना कर दी जाएगी। इसके लिए मंत्रालय स्तर पर तेजी से कवायद शुरु हो गई है। शासकीय विद्यालय की प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी देने की प्रक्रिया के सरलीकरण के प्रस्ताव पर भी शिवराज कैबिनेट ने अपनी मोहर लगा दी है। अब स्कूलों में टॉपर्स की मर्जी से ही स्कूटी खरीद कर दी जाएगी। बैठक में सीएम राइज स्कूल के उन्नयन के प्रस्ताव पर भी मोहर लगी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बताया कि कैबिनेट ने तय किया है कि कर्मचारी चयन मंडल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब वन टाइम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा और पंजीयन भी एक ही बार कराना होगा। कैबिनेट में पांच नई तहसील बनाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। इसमें उज्जैन जिले में उन्हेल, बालाघाट जिले में लामता, रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज और मंदसौर जिले में कयामपुर तहसील के सृजन को स्वीकृति मिल सकती है। इसी तरह एक दर्जन सिंचाई परियोजनाओं के प्रस्तावों पर भी सहमति बनी है। इसमें सोनपुर सिंचाई परियोजना, मंडला जिले की नैनपुर विकासखंड स्थित थांवर जलाशय के माइक्रो सिंचाई परियोजना, मुरकी पाइप नहर सिंचाई परियोजना, पावा सिंचाई परियोजना, रीवा जिले की सिरमौर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और डोकरीखेड़ा जलाशय के शेष कमांड क्षेत्र को तवा परियोजना की पिपरिया शाखा नहर से जल उद्वहन कर सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से सिंचित की परियोजना, चितावद वृहद सिंचाई परियोजना, मेंढ़ा मध्यम उद्वहन सिंचाई परियोजना, गुना जिले की तहसील बमोरी में प्रस्तावित पन्हेटी मध्यम परियोजना, रीवा जिले की लोनी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना शामिल है। अमरपाटन में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होगा, तो निरामय योजना के तहत शासकीय कर्मचारी, कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।
रायसेन में खोला जाएगा मेडिकल कॉलेज
 कैबिनेट ने रायसेन जिले में नया मेडिकल कॉलेज शुरू करने एवं कवरक्षकों के मूल वेतन के संबंध में वृद्धि का भी फैसला किया गया। उन्होंने कहा शिवराज सरकार ने हमेशा से ही ग्राम पंचायतों को उन्नयन करने के फैसले लिए है। इसी क्रम में नाहरगढ़, सिमरिया, बड़ोदिया, ब्यौहारी को नगर परिषद बनाने का निर्णय गांधीनगर, सिंहपुर, गुलाना, रहटगांव, लिया गया है। आहार अनुदान योजना के तहत हितग्राहियों बैगा सहारिया भारिया की बहनों को अब 1500 रुपए दिए जाएंगे। जनजाति कार्य विभाग के तहत 95 सीएम राइस स्कूल के स्थल चयन और प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 10 नए सीएम राइज विद्यालयों को स्वीकृति दी गई है, तो मंत्रिपरिषद ने तय किया है कि विवेकानंद युवा संस्थान की स्थापना मध्यप्रदेश में की जाएगी।

Related Articles