नाथ के गढ़ में भाजपा की रणनीति हुई फेल

कमलनाथ

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश की सर्वाधिक हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में शुमार छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ को उनके ही घर में घेरने की भाजपा की रणनीति पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। इसकी वजह है प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले में रुचि नही लेना। इसके उलट भाजपा के केंद्रीय नेता जरुर इस मामले में पूरी तरह से जुटे हुए दिखे। इसके लिए पार्टी के बड़े नेता छिंदवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं। इन नेताओं का असर यह जरूर है कि कमलनाथ को इस बार बीते चुनावों की अपेक्षा छिंदवाड़ा में अधिक समय देना पड़ रहा है। दिन में दूसरी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने के बाद रात में कमलनाथ लगातार छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। इस मामले में स्थानीय लोगों का भी मानना है कि भाजपा ने कुछ हद तक प्रयास तो किया है, लेकिन वे इस मामले में पूरी तरह से सफल होते नहीं दिख रहे हैं। उनका कहना है कि कमलनाथ व छिंदवाड़ा का करीब चार दशक पुराना मजबूत नाता जो है।
झंडे, बैनर व पोस्टर गायब  
अहम बात यह है कि प्रदेश में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है, लेकिन इसके बाद भी कमलनाथ के चुनाव प्रचार के छिंदवाड़ा शहर में न तो कांग्रेस के ज्यादा झंडे लगे हैं और न ही कमल नाथ के पोस्टर। इस मामले में लोगों से बात करने पर वे कहते हैं , कि यहां पर तो कमलनाथ का नाम ही काफी है।  यह बात अलग है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूर कांग्रेस के झंडे व पोस्टर लगाए गए हैं। गौरतलब है कि कमलनाथ इस क्षेत्र से पहली बार 1980 में सांसद चुने गए थे। इसके बाद से वे नौ बार सांसद बने और इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 2018 में विधानसभा उप चुनाव लड़ा और जीते भी। , इस बार भी वे इसी सीट से बतौर विधानसभा प्रत्याशी मैदान में हैं। यह बात अलग है कि अब रोजगार के मामले में इस क्षेत्र के कुछ युवा जरुर उनसे नाराज नजर आते हैं। इन युवाओं का कहना है कि पिछले 43 साल से कमल नाथ को मौका देते आ रहे है, लेकिन छिंदवाड़ा में अब भी बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। छिंदवाड़ा में निजी उद्योग होते तो नौकरी मिलती। छिंदवाड़ा का विकास सडक़ फ्लाईओवर से हुआ है, लेकिन रोजगार के मामले में पिछड़ा  हुआ है। इसके उलट कुछ युवा कहते हैं कि प्रदेश में लंबे समय से एक ही सरकार है, फिर भी लोगों की समस्याओं का निदान नहीं किया गया है। उधर, चौपालों पर बैठे लोगों का कहना है कि कांग्रेस की जीत होगी या नहीं, यह तो नहीं पता, लेकिन छिंदवाड़ा में अच्छा काम हुआ है। कमल नाथ यहां से लगातार जीत रहे हैं। छिंदवाड़ा में कितना भी बड़ा नेता खड़ा हो जाए, कमल नाथ ही जीतेंगे। जहां तक बेरोजगारी की बात है तो सरकार कोई भी आ जाए 100 प्रतिशत बेरोजगारी कोई नहीं मिटा सकता।

Related Articles