झंका-मंका दिखाएगी भाजपा

भाजपा

भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। चुनावी वर्ष में मप्र में तीन बड़े आयोजन होने वाले हैं। ये आयोजन हैं इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट और खजुराहो में होने वाले जी-20 सम्मेलन। इन तीनों आयोजनों में देश-विदेश से लोग आएंगे। ऐसे में भाजपा सरकार और संगठन की कोशिश है कि आने वालों को आत्मनिर्भर मप्र की तस्वीर दिखाई जाए। इसके लिए इन तीन आयोजनों को मेगा इंवेंट्स का रूप दिया जा रहा है। सरकार की कोशिश है की प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता, संस्कार, खान-पान, रहन-सहन और विकास को लोग पास से जान सके। इसके लिए आयोजनों को भव्य रूप दिया जा रहा है। दरअसल, सत्ता-संगठन ने मिशन 2023 को लेकर नए साल की शुरूआत से ही मेगा इवेंट के जरिए माहौल बनाने की तैयारी कर ली है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट और खजुराहो में होने वाले जी-20 सम्मेलन भले ही शासकीय आयोजन हों लेकिन भाजपा संगठन भी इन इंटरनेशनल आयोजनों की ब्रांडिंग करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे, समापन कार्यक्रम से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु भी जुड़ेंगी जबकि फरवरी में होने वाली खजुराहो बैठक में प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना है।
मेगा आयोजन बनेंगे चुनावी उपलब्धि
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सत्ता-संगठन के नेता तैयारी में जुट गए हैं। संगठन का मानना है कि इन मेगा आयोजनों की ब्रांडिंग उपलब्धि के बतौर की जाएगी। खजुराहो में 23, 24, 25 फरवरी 2023 को महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर में जी-20 के संस्कृति कार्य समूह की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9-11 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगी। प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए विश्व के विभिन्न देशों में पदस्थ भारत के राजदूतों से सम्पर्क कर निवेश बढ़ाने के लिए निवेशकों से संपर्क साधा जा रहा है। सत्ता-संगठन का मानना है कि इन आयोजनों से औद्योगिक इकाइयां लगेंगी जिससे रोजगार बढ़ेंगे।  इंदौर में ही 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा। इसमें 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधि आएंगे। इस आयोजन से मालवा सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में पार्टी अपनी ब्रांडिंग करेगी। नागर विमानन मंत्रालय ने आधा दर्जन विशेष उड़ाने भी मंजूर की हैं। ये उड़ानें दोनों आयोजनों में चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम से इंदौर के बीच चलेंगी।
नए आईटी पार्क के विकास की कवायद
इस आयोजन के जरिए राज्य को प्रमुख खाद्य तेल उत्पादक बनाने के साथ ही भोपाल और इंदौर में नए आईटी पार्क के विकास की कवायद भी चल रही है। फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में निर्यात की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। साथ ही चम्बल एक्सप्रेस-वे तथा नर्मदा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की संभावनाएं भी टटोली जा रही हैं। वहीं इंदौर नगर निगम ने पूरे शहर की ही कायापलट प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर कर दी है। शहर के कई चौराहे तो पहचान में ही नहीं आएंगे। वहां पर इतनी खूबसूरत डेकोरेटिव लाइट लगाई जा रही है। सभी दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की गई है, तो सभी डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट भी सुधार दिए हैं। एमआर-10 के पास बायपास से लगी निजी जमीन पर प्राधिकरण एक अस्थायी हेलीपेड का निर्माण भी कर रहा है, ताकि वीवीआईपी के अलावा किसी बड़े उद्यमी का हेलीकॉप्टर उतर सके। मधुमिलन, रीगल, सयाजी से लेकर कलेक्ट्रेट सहित प्रमुख चौराहों के साथ-साथ सराफा को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शहर के अन्य सभी प्रमुख स्थलों पर भी इसी तरह की सजावट की जा रही है।
पेरिस को मात देगा इंदौर
इंदौर को इस तरह सजाया-संवारा जा रहा है कि वह पेरिस को मात देता नजर आएगा। जिस तरह विदेशों में आकर्षक लाइटें नजर आती हैं और चौराहे और सड़कें जगमगाते हैं, उसी तरह का नजारा प्रवासी सम्मेलन और समिट के अवसर पर इंदौर के नागरिकों को भी देखने को मिलेगा, जिसके चलते शहरवासी भी खुश हैं। नगर निगम ने सभी सड़कों पर पेचवर्क से लेकर फुटपाथों पर पेवर ब्लॉक लगा दिए और सारे डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट पर पौधे रोपे गए और अन्य प्रजातियों के भी तैयार पौधे नर्सरियों से मंगवाकर लगवाए गए हैं। इतना ही नहीं, शहरभर में 2 लाख स्क्वेयर फीट से अधिक की वॉल पेंटिंग भी की गई। बायपास और रिंग रोड के ओवरब्रिजों के साथ-साथ सेंट्रल जेल की दीवार, पानी की टंकियों से लेकर एयरपोर्ट से ब्रिलियंट तक ये पेंटिंग नजर आती है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर भी योजना 113 में बने उद्यान में लगभग 3 हजार से अधिक प्रवासियों से पौधारोपण करवाया जाएगा और उनके नाम की पट्टिका भी लगेगी। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक पूरे शहर की साज-सज्जा और लाइटिंग के विशेष प्रबंध किए गए हैं। सभी स्ट्रीट लाइटें जहां चालू करवा दी हैं, तो प्रमुख चौराहों पर डेकोरेटिव लाइट लगवाई जा रही है। इनमें रेडिसन चौराहा, सयाजी चौराहा, विजय नगर से लेकर मधुमिलन, रीगल, कलेक्ट्रेट सहित अन्य चौराहे शामिल हैं, वहीं सराफा में भी आकर्षक लाइटिंग के साथ कालीन बिछाया जाएगा। जिस तरह का माहौल दीपावली के अवसर पर रहता है, उसी तरह शहरभर में प्रमुख इमारतों, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रोशनी भी होगी, वहीं शहरभर के फुटपाथ, डिवाइडर और पुलों और कामन वॉल पर आकर्षक पेंटिंग बनाने का काम लगातार किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता को लेकर भी विशेष तैयारियां की जा रही है। शहर में आकर्षक पौधे भी लगाए जा  रहे हैं, वहीं ऐतिहासिक इमारतों पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है।
जोरदार ब्रांडिंग की तैयारी
तीनों आयोजन में प्रदेश की जोरदार ब्रांडिंग की तैयारी है। प्रदर्शनी स्थल और लाइव कल्चरल स्ट्रीट तैयार हो रही है। यह दोनों आयोजन प्रदेश के विकास, प्राकृतिक संसाधनों की झांकी प्रस्तुत करेंगे। कूनो, महाकाल लोक और ओंकारेश्वर स्टेचिव ऑफ वननेस जैसे प्रकल्पों को प्रस्तुत किया जाएगा। इंडस्ट्री एसोसिएशन अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। छप्पन दुकान, सराफा, राजबाड़ा, धार्मिक स्थल, सरकारी भवनों को सजाया जा रहा है। पूरा फोकस स्वच्छता की ब्रांडिंग पर रहेगा। एयरपोर्ट की भी साज-सज्जा की जा रही है।समिट के लिए इंवेस्ट एमपी पोर्टल का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसमें 1.20 लाख एकड़ का लैंड बैंक तैयार है। 13 हजार से ज्यादा इंडस्ट्रियल प्लॉट हैं। दो रजिस्ट्रेशन विंडो है। एक निवेशक रजिस्ट्रेशन के लिए है। दूसरा मुख्यमंत्री से वन-टू-वन मीट के लिए है। इसी पोर्टल पर पूरी आवंटन प्रक्रिया भी दी गई है। समिट में इस बार मुख्य फोकस फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल्स, ईवी, आईटी ईएसडीएम, फार्मा हेल्थ केयर, ऑटो मोबाइल पर है।

Related Articles