सीमाई इलाकों में भी भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ा

भाजपा-कांग्रेस

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। राजस्थान व छत्तीसगढ़ में रहीं कांग्रेस की सरकारें मप्र के सीमाई इलाकों में भी बेअसर रही हैं। यही वजह है कि इन दोनों राज्यों की सीमा से लगी हुई 36 सीटों में से भाजपा को 25 सीटों पर जीत हासिल हुई है और कांग्रेस को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा है। इससे यह तो तय हो गया है कि राज्यों की सीमाओं पर खुद को मजबूत करने में भाजपा कांग्रेस से बहुत आगे है। यह हाल तब है, जब पार्टी नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर अपने नेताओं को जमीन से जुड़े रहने इने की नसीहत दे चुके है। पार्टी ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगी 67 में से 45 सीटों पर चुनाव जीता है, तो कांग्रेस इनमें से दो राज्य छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार होने के बावजूद तीनों राज्यों की एक-दूसरे से सटी 45 सीटें हार गई है। राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी भाजपा ने मप्र से सटी छत्तीसगढ़ की 11 में से 8, राजस्थान की 20 में से 12 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस इन राज्यों में मप्र की सीमा से लगी क्रमश: अपनी 3 और 6 सीटें ही जीत पाई हैं। वहीं, कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सीमा से सटी मप्र की 12 में से 8 सीटें हारी और 4 पर ही जीत दर्ज कर सकी। राजस्थान सीमा से सटी मप्र की 24 में से 17 सीटों पर कांग्रेस की हार हुई है। सात सीटें ही जीत सकीं। भाजपा ने दोनों ही राज्यों से सटी मप्र की 36 में से 25 सीटें जीती हैं।
राजस्थान की ये सीटें भी भाजपा ने जीतीं
प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, रामगंजमंडी, झालरापाटन, डग, मनोहर थाना, छावड़ा, किसनगंज, खंडार, मालपुरा, बेगूं सीटें भाजपा ने जीतीं, तो कुशलगढ़, बांसवाड़ा, पीपल्दा, बसेड़ी धौलपुर, राजाखेड़ा पर कांग्रेस को जीत मिली है। बाड़ी में बीएसपी व चितौडगढ़ में निर्दलीय ने विजय हासिल की है।
मप्र की इन सीटों पर भी भाजपा ने पायी विजय
राजस्थान सीमा से लगे मप्र के राजगढ़ की खिलचीपुर, ब्यावरा विधानसभा, गुना की बमोरी, चाचौड़ा, मुरैना की अंबाह, दिमनी, सुमावली, सबलगढ़, नीमच जिले की जावद, नीमच, मनासा, शिवपुरी की पोहरी, कोलारस समेत रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, श्योपुर जिले की सीटों के हजारों लोग राजस्थान में स्वास्थ्य लाभ लेने समेत जाते रहे हैं। जानकार कहते हैं, हार के कारणों पर कांग्रेस को मंथन करना चाहिए।
मप्र सीमा से सटी इन सीटों पर भाजपा आगे
छग में भाजपा ने लोरमी, मरवाही, पंडरिया, कवर्धा, भरतपुर सेहनत, महेंद्रगढ़, भटगांव, प्रतापपुर जीती तो कांग्रेस कोटा, डोंगरगढ़, खैरागढ़ में जीतीं। मप्र में भाजपा ने छग से सटी कोतमा, अनूपपुर, लांझी, सिंगरौली, देवसर, धौहानी, जयसिंगनगर व जैतपुर जीती तो कांग्रेस ने पुष्पराजगढ़, डिंडौरी, बैहर ही जीतीं। मप्र में भाजपा ने राजस्थान से सटी जौरा, आलोट, गरोठ, सुवासरा, मल्हारगढ़, जावद, नीमच, मनासा, चाचौड़ा, खिलचीपुर, ब्यावरा, कोलारस, दिमनी, सुमावली, सबलगढ़, आगर तो कांग्रेस ने थांदला, मंदसौर, बमोरी, पोहरी, श्योपुर, विजयपुर, सुसनेर, अंबाह जीतीं हैं।

Related Articles