मप्र के भाजपा नेता अब दूसरे प्रदेशों में कर रहे प्रचार

भाजपा नेता

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पहले चार चरणों में चुनाव होने के बाद अब प्रदेश के भाजपा नेताओं को अलग-अलग प्रदेशों में चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। इनमें भी उन्हें उन क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है जो वहां के जातिगत समीकरणों में फिट बैठते हैं, जबकि कुछ नेताओं को प्रचार की रणनीति बनाने के हिसाब से दूसरे राज्यों की लोकसभा क्षेत्रों में भी तैनाती की जा रही है।  मुख्यमंत्री होने के नाते डॉ. मोहन यादव की चुनावी सभाएं कई राज्यों में पहले से ही हो रहीं हैं। इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी चुनावी सभाएं लेने का जिम्मा दिया गया है।
प्रदेश के जिन प्रमुख नेताओं को दूसरे राज्यों में भेजा गया है उनमें प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एवं पूर्व मंत्री तथा न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अलावा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं होशंगाबाद के सांसद प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को भी ओडिशा भेजा गया है। खंडवा से सांसद का चुनाव लड़ने वाले ज्ञानेश्वर पाटिल, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, राजगढ़ से रोडमल नागर, बैतूल से डीडी उइके, खरगोन से गजेंद्र पटेल, देवास से महेंद्र सोलंकी, भोपाल से रामेश्वर शर्मा, इंदौर से रमेश मेंदोला, मंदसौर से बंशीलाल गुर्जर, यशपाल सिसोदिया नाम शामिल हैं। प्रदेश के एक दर्जन नेताओं को तो 20 मई तक ओडिशा पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इन नेताओं को वहां पर विधानसभा बार जिम्मा दिया जाएगा।
इसी तरह से राजेन्द्र शुक्ल को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जाने को कहा गया है। वहां से कांग्रेस ने राहुल गांधी को मैदान में उतारा है। रायबरेली में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहीं स्थानीय ब्राह्मण नेताओं की पार्टी प्रत्याशी के साथ नाराजगी के चलते यह निर्णय लिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली और आस-पास के क्षेत्र की जवाबदारी दी गई है। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की तो, मंत्री विश्वास सारंग को ओडिशा का जिम्मा दिया गया है। उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र यादव से मिलने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा में लोकसभा के साथ ही विधानसभा की 147 सीट के लिए भी चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में भूपेन्द्र यादव को पार्टी ने वहां प्रभारी बनाया है। इसी तरह से डॉ. नरोत्तम मिश्रा को उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें झांसी के अलावा आसपास की लगी हुई सीटों को देखने को कहा गया है। इसके अलावा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की कमान सौंपी है।

Related Articles