आला नेताओं से लेकर पीएम और सीएम से शिकायत
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल पर एक व्यापारी ने दो करोड़ रुपए उधार लेकर उसे हजम करने का आरोप लगाया है। अहम बात यह है कि व्यापारी भी भाजपा समर्थक है। अब इस मामले में व्यापारी ने पुलिस से लेकर संगठन तक और प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक से इस मामले की शिकायत की है।
इंदौर के नारायण बाग निवासी व्यापारी जयेश लक्ष्मीनारायण व्यास ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सौगात मिश्रा और कपिल गोयल ने प्रॉपर्टी और व्यावसायिक जरूरतों के चलते उनसे 2 करोड़ रुपए लिए थे। यह राशि दो किस्तों में दो करोड़ रुपये दिए थे। यह राशि 7 और 28 अगस्त 2023 को दी गई थी। इसे उन्होंने इस साल 31 मार्च तक लौटाने का वादा किया था। इसके बाद भी अब वे उक्त राशि लौटाने को तैयार नहीं हैं। बार-बार आग्रह करने के बाद भी वे उक्त राशि नहीं लौटा रहे हैं। व्यापारी का आरोप है कि दोनों नेताओं से पार्टी कार्यालय पर मुलाकात हुई थी। कपिल गोयल ने सौगात मिश्रा के हवाले से बताया कि उसे 2 करोड़ रुपए की जरूरत है। हमें प्रॉपर्टी लेना है। हमारी दूसरी भी व्यावसायिक जरूरतें हैं। मैंने दो किश्त में 2 करोड़ रुपए दिए। यह रकम तब वापस नहीं दी जा रही है, जबकि उसकी पूरी लिखा पढ़ी है। यही नहीं रुपए लेने के दौरान व्यापारी को कपिल ने बदले में 25-25 लाख रुपए के अलग-अलग चार चेक भी दिए थे। तभी तय हुआ था कि या राशि उनके द्वारा 31 मार्च 2024 तक वापस कर दी जाएगी। इसके बाद भी उक्त उधार ली गई राशि नहीं लौटाई जा रही है। व्यापारी का कहना है कि गोयल द्वारा जो चैक दिए गए थे, वे बैंक से बाउंस हो गए हैं। इसके बाद दोनों ने मेरा फोन उठाना ही बंद कर दिया है। व्यापारी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर पद का दुरुपयोग कर डराने धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, शिकायत को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर जांच करने की बात कह रहे हैं।
कर्ज स्वीकृति का फर्जी पत्र थमाया
व्यापारी ने कागज दिखाते हुए यह दावा किया है कि मैंने जब बार-बार पैसा लौटाने का दबाव बनाया तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमारा पीएनबी फाइनेंस लिमिटेड से एक लोन सेंक्शन हो गया है। इसका एक लेटर भी सौगात मिश्रा ने मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप पर भेजा था। इस लोन सेंक्शन लैटर पर कपिल और दीपाली गोयल का नाम लिखा था। मुझे इस लेटर पर शक हुआ तो बैंक से जानकारी ली। बैंक अफसरों ने कहा कि ये लोन सेंक्शन का लेटर फर्जी है। ये लोन अकाउंट कपिल गोयल के नहीं, किसी और के नाम से स्वीकृत हुआ है।
लेनदेने से किया इंकार
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का इस मामले में कहना है कि इंदौर अध्यक्ष ने कोई लेनदेन नहीं किया है। उपाध्यक्ष के मामले में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। पूरी डिटेल रिपोर्ट लेने के बाद ही कुछ बता सकूंगा। उधर, सौगात मिश्रा ने भी व्यापारी के आरोपों से इनकार किया है।
एग्रीमेंट भी किया था
व्यापारी की शिकायत में उल्लेख किया गया है कि राशि लेते समय सौ रुपए के स्टाम्प पर एग्रीमेंट हुआ था। दोनों के बीच एक करोड़ रुपए का एक और 25- 25 लाख के चार यानी कुल पांच एग्रीमेंट हुए। बदले में चुक कपिल गोयल ने जयेश को दिए। एग्रीमेंट पर हितेश चौहान और शुभम भट्ट ने गवाह के रूप में साइन किए थे।