- पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर गिरेगी गाज
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले या निर्दलीय मैदान में उतरने वालों का समर्थन करने वालों पर भाजपा जल्द ही कार्रवाई करेगी। इसके लिए भितरघातियों की सूची तैयार की जा रही है। पांचवीं बार सत्ता में आने के लिए भाजपा ने जहां एड़ी -चोटी का जोर लगाया है। हालांकि अभी परिणाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन भाजपा ने पार्टी में नुकसान पहुंचाने वालों की कुंडलियां तैयार करने का काम शुरु कर दिया है। गौरतलब है कि चुनाव में कई नाराज पार्टीजनों ने खुलकर संगठन विरोधी कार्य किया तो कई छिपते-छुपाते पार्टी प्रत्याशियों को कमजोर करने में जुटे रहे। भाजपा में खुलकर सामने आने वाले विरोधियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अब भितरघातियों की पड़ताल कर सूची तैयार की जा रही है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के साथ रहकर प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर भाजपा जल्द कार्यवाही करेगी। ऐसे नेताओं को छह साल के लिए बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। इसे लेकर संगठन ने जिलाध्यक्षों से बात की है। उसने जिलाध्यक्षों से ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची भेजने को कहा है जो ऊपर से तो पार्टी के साथ थे पर अंदर ही अंदर उसे हराने का काम कर रहे थे। इसके अलावा उन नेताओं के नाम भी मांगे हैं, जो पार्टी के निर्देश के बाद भी घर बैठे रहे और प्रचार में नहीं निकले। इन्हें भी कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष बताएंगे नाम
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर और संगठन महामंत्री वी डी शर्मा ने वर्चुअल सभी जिलों के अध्यक्षों से मतदान को लेकर चर्चा की थी। इस चर्चा का मुख्य मकसद तो मतगणना की तैयारियों को लेकर बात करना था पर इस दौरान कई जिलाध्यक्षों ने कुछ विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं द्वारा सेबोटेज किए जाने की शिकायत की थी। जिलाध्यक्षों का कहना था कि उनके कहने के बाद भी कई नेता अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय नहीं हुए और अपने समर्थकों के साथ दूसरे क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करते रहे। इसी तरह कई नेताओं के चुनाव में जानबूझकर घर से न निकलने की बात सामने आई। जिलाध्यक्षों ने यह भी कहा कि पार्टी के ही कई नेता अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस या अन्य दल के प्रत्याशी की मदद करते नजर आए। मालवा, महाकौशल, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल अंचल से लगभग इसी तरह की शिकायतें जिलाध्यक्षों से बातचीत में सामने आई। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने जिलाध्यक्षों से ऐसे नेताओं की सूची भेजने के लिए कहा गया। इस दौरान जिलाध्यक्षों से यह भी कहा गया कि वे जिनकी शिकायत कर रहे हैं उसके पुख्ता प्रमाण भी पार्टी को भेजें।
सामूहिक मत से तय होंगे भितरघाती
पार्टी नेताओं ने जिलाध्यक्षों के कहा कि केवल व्यक्तिगत द्वेष या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण किसी का नाम नहीं भेजा जाना चाहिए। आला नेताओं ने कहा कि हमें पार्टी में अनुशासन हर हाल में रखना है पर पार्टी भी चलानी है। लिहाजा नाम भेजने में पूरी ईमानदारी बरतना होगी। भितरघात करने वाले जिस कार्यकर्ता के नाम पर जिले के दस नेताओं का मत एक जैसा होगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह ने विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सभी 230 प्रत्याशियों से भी फोन पर चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी से मतदान का ट्रेंड जाना और हार जीत की संभावना को लेकर भी बात की। इस दौरान पार्टी नेताओं से प्रत्याशियों से सेबोटेज की भी जानकारी ली। प्रत्याशियों से कहा गया है कि उन्हें जिन नेताओं पर भितरघात का शक है, उनके नाम संगठन को भेजे। संगठन तस्दीक कराने के बाद ऐसे नेताओं पर कार्यवाही करेगी। भितरघातियों पर कार्यवाही कर भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को संदेश देना चाहती है कि पार्टी का साथ ने देने वालों और उसके साथ दगा करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। हालांकि यह भी किया गया है कि जो नेता घर में बैठे रहे उन्हें सिर्फ कारण बताओ नोटिस ही दिया जाएगा, पर दूसरे दलों का गुप्त रूप से काम करने वाले नेताओं को बाहर का दरवाजा दिखाया जाएगा। सीएम और संगठन नेताओं ने जिलाध्यक्षों से कहा कि मतगणना की पूरी तैयारियां कर लें और पहले से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की ही मतगणना केन्द्र पर ड्यूटी लगाएं। इसके लिए भाजपा प्रशिक्षण का एक दौर जिला स्तर पर चला चुकी है। जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि हर टेबल पर एक या दो कार्यकर्ता तैनात रहेंगे वे एक मतगणना पर पूरी नजर रखेंगे।