- मप्र भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से बिच्छू डॉट कॉम की विशेष बातचीत
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने 60 सालों तक राज कर सिर्फ देश को लूटा है। कांग्रेस ने देश-प्रदेश और जनता की चिंता की होती, तो उसकी यह दुर्दशा ही क्यों होती? उनका कहना है कि कांग्रेस और उसके नेता राम, सनातन और विकास के विरोधी हैं। इसीलिए कांग्रेस को जनता पूर्णत: नकार चुकी है। श्री अग्रवाल का दावा है कि, मप्र में भाजपा 150 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और एक बार फिर भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी। यहां पेश हैं प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से बिच्छू डॉट कॉम की विशेष बातचीत के मुख्यांश-
सवाल: भाजपा को कितनी सीटें मिल रही हैं?
जवाब- जिस तरह से प्रदेश की भाजपा को प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, उससे मैं दावे से कह सकता हूं कि भाजपा प्रदेश में 150 सीटें जीत रही है और फिर बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
सवाल: आप इस बार किन मुद्दों के साथ में चुनाव में जा रहे हैं?
जवाब- हमने प्रदेश के गांव-गांव तक सडक़ों का जाल बिछाया, हजारों पुल-पुलिए और हाईवे बनाए। 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई। दो करोड़ लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहनों के सुरक्षा-सम्मान की चिंता की। किसानों को किसान सम्मान निधि दी। देश के करोड़ों गरीबों के पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया। करोड़ों बेघर गरीबों को पीएम आवास मुहैया कराए। इसके साथ समाज के हर वर्ग के कल्याण की सैकड़ों योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं।
सवाल: कांग्रेस का आरोप है कि विकास की बात करने की जगह भाजपा राम और सनातन-सनातन करने लगती है?
जवाब- हम राम और सनातन की बात क्यों नहीं करें? राम और सनातन हमारे आराध्य हैं। हमारे सब कुछ हैं। उनको हम कैसे छोड़ सकते हैं। जो भी राम और सनातन का विरोध करेगा, भाजपा उसको छोड़ेगी नहीं।
सवाल: राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की नई परिभाषा बता रहे हैं?
जवाब- उनकी मोहब्बत की दुकान से सिर्फ देश के 80 करोड़ हिंदुओं को गाली दी जा रही है। कभी राम, तो कभी सनातन के नाम पर। आप ही बताइए हिंदू आतंकवाद और नफरती हिंदू शब्द किसने दिया। इसीलिए मप्र में जहां- जहां राहुल गांधी, मिस्टर बंटाढार और करप्शननाथ जाएंगे हम वहां-वहां प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।
सवाल: कांग्रेस प्रचारित कर रही है कि हार के डर से भाजपा ने विधानसभा चुनाव में दिग्गजों की फौज उतार दी?
जवाब- हमारे पास दिग्गज नेता हैं, इसलिए हमने उतारे हैं। कांग्रेस के पास मोदी जी और शिवराज जी के कद का एक भी लोकप्रिय और जनप्रिय नेता हो तो बताएं? मोदी हैं तो मुमकिन है और शिवराज हमारा मामा-भैया है, जैसे संबोधन और लोकप्रियता सदियों में किसी-किसी को मिल पाती है।
सवाल: कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रहा
जवाब- कांग्रेस को ही खाद नहीं मिल रहा है। इन दिनों कांग्रेस की बोरी में दीमक लग गई है। कांग्रेस खुद ही दीमक है।
14/11/2023
0
100
Less than a minute
You can share this post!