भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसी के साथ सियासी चहल-पहल भी अपने चरम पर है। प्रदेश में बीजेपी ने चौथी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है और इसी के साथ 57 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है। इसी बीच एबीपी सी वोटर का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है। इसमें साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बीजेपी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल के हिसाब से ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर के गढ़ चंबल में बीजेपी शिकस्त का सामना करती दिख रही है। सर्वे में लगाए गए अनुमान के मुताबिक, चंबल की 34 सीटों में से बीजेपी के हाथ केवल 4 से 8 सीटें आ सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 26 से 30 सीटों पर जीत मिल सकती है। इसके अलावा, बीएसपी के पास एक और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है।
चंबल की 34 सीटों पर वोट शेयरिंग
बात वोट शेयरिंग की करें तो एबीपी- सी वोटर के अपोनियिन पोल में सामने आया है कि चंबल की 34 सीटों पर कांग्रेस को 48 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं, बीजेपी के खाते में 39 प्रतिशत वोट आते दिख रहे हैं। इसके अलावा बसपा को चार और अन्य दलों को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का गढ़ माना जाता है चंबल।
10/10/2023
0
78
Less than a minute
You can share this post!