गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में कांग्रेस की लिस्ट आते ही 90 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है। कम से कम भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार तो सामने आ ही गए हैं। 230 सदस्यों वाली मप्र विधानसभा के लिए भाजपा ने अब तक चार सूची में 136 नाम घोषित किए हैं। वहीं, कांग्रेस ने एक सूची में 144 नामों की घोषणा की है। भाजपा को अभी 94 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करना है, जबकि कांग्रेस को शेष 86 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना है। 98 सीटें ऐसी हैं ,जहां या तो कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित हो चुका है या भाजपा का। इन सीटों पर प्रतिद्वंदी का इंतजार किया जा रहा है। वहीं 42 सीटें ऐसी हैं, जहां दोनों पार्टियों ने अभी तक उम्मीदवार नहीं उतारा है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ टीवी सीरियल एक्टर विक्रम मस्ताल, तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं केपी सिंह का विधानसभा क्षेत्र बदला गया है। झाबुआ से कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे डॉक्टर विक्रांत भूरिया को प्रत्याशी बनाया गया है । इतना ही नहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर टिकट दिया है। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में भाजपा से ज्यादा प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके बावजूद भी भाजपा के कई बड़े नेताओं के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। दिमनी से नरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ, खुरई से भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ, रहली से गोपाल भार्गव के खिलाफ, पन्ना से बृजेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ देवतालाब से, राजेन्द्र शुक्ल के खिलाफ रीवा से, मीना सिंह के खिलाफ मानपुर से, संजय पाठक के खिलाफ विजयराघवगढ़ से, प्रभुराम चौधरी के खिलाफ सांची से, रामेश्वर शर्मा के खिलाफ हुजुर से, गोविंदपुर से कृष्णा गौर के खिलाफ, विजय शाह के खिलाफ हरसूद से, राजवर्धन सिंह के खिलाफ बदनावर से, मोहन यादव के खिलाफ उज्जैन दक्षिण से, जगदीश देवड़ा के खिलाफ मल्हारगढ़ से और ओमप्रकाश सकलेचा के खिलाफ जावद से प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।
86 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होना शेष
प्रदेश की 86 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रस के प्रत्याशी घोषित होना शेष हैं। जिनमें सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, भिंड, गोहद, ग्वालियर, गुना, बीना, खुरई, रहली, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, मैहर, रामपुर बघेलान, सिरमौर, सेमरिया, देवतालाब, रीवा, सीधी, देवसर, धौहनी, ब्योहारी, जयसिंह नगर, कोतमा, बांधवगढ़, मानपुर, विजयराघवगढ़, मुड़वारा, बहोरीबंदी, जबलपुर कैंट, पनागर, निवास, मंडला, वारासिवनी, गाडरवारा, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, परासिया, पांढुर्ना, आमला, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, भोजपुर, सांची, कुरवाई, सिरोंज, भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा, हुजूर, इछावर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, सारंगपुर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, हरसूद, खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर, सेंधवा, मनावर, धार, इंदौर-3, इंदौर-5, महू, उज्जैन दक्षिण, बडनग़ऱ, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, जावरा, आलोट, मल्हारगढ़, गरोठ, नीमच, जावद हैं ।
इन सीटों पर घोषित होना है भाजपा प्रत्याशी
विजयपुर, जौरा, अंबाह, भिंड, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भांडेर, पोहरी, शिवपुरी, कोलारस, बमोरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, टीकमगढ़, जतारा, निवाड़ी, चंदला, दमोह, जबेरा, हटा, पवई, रैगांव, नागौद, अमरपाटन, सेमरिया, त्योंथर, मनगवां, गुढ़, चितरंगी, सिंगरौली, देवसर, धौहनी, ब्योहारी, पुष्पराजगढ़, बांधवगढ़, बहोरीबंद, जबलपुर उत्तर, सिहारा, मंडला, लांजी, बालाघाट, वारासिवनी, केवलारी, लखनादौन, तेंदूखेड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, बैतूल, टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, पिपरिया, भोजपुर, विदिशा, बासौदा, कुरवाई, शमशाबाद, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, आष्ठा, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राजगढ़, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, कालापीपल, बागली, मांधाता, खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर, बड़वाह, खरगोन, भगवानपुरा, सेंधवा, जोबट, सरदारपुर, मनावर, धार, इंदौर-3, इंदौर-5, महू, बडनगऱ, रतलाम ग्रामीण, जावरा, गरोठ और नीचम ।
इन सीटों पर दोनों पार्टियों का उम्मीदवार नहीं
भाजपा ने चार सूचियों के माध्यम से 136 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है, वहीं कांग्रेस ने 144 को। वहीं 42 सीटों ऐसी है जहां दोनों दलों के प्रत्याशी नहीं है। इनमें अंबाह, भिंड, बीना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सेमरिया, देवसर, धौहनी, ब्योहारी, बांधवगढ़, बहोरीबंदी, मंडला, वारासिवनी, चौरई, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, पिपरिया, भोजपुर, कुरवाई, भोपाल दक्षिण- पश्चिम, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, सारंगपुर, शुजालपुर, बागली, खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर, सेंधवा, पानसेमल, मनावर, धार, बदनावर, इंदौर-3, इंदौर-5, महू, बडनगऱ, रतलाम ग्रामीण, जावरा, गरोठ, नीमच हैं।
16/10/2023
0
182
Less than a minute
You can share this post!