ग्रामीण इलाकों में भी भाजपा हुई मजबूत

 भाजपा
  • विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का तोड़ा मिथक

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। विधानसभा निर्वाचन-2018 की तुलना में वर्ष 2023 में भाजपा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में समान रूप से मजबूत हुई है। दोनों में ही 6 प्रतिशत वोट बढ़ा है। भाजपा के पक्ष में ग्रामीण क्षेत्र का वोट शेयर वर्ष 2018 की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ कर वर्ष 2023 में 46 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र का वोट शेयर वर्ष 2018 की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ कर वर्ष 2023 में 50 प्रतिशत हो गया है। वहीं कांग्रेस के पक्ष में ग्रामीण क्षेत्र का वोट शेयर वर्ष 2018 की तुलना में मात्र एक प्रतिशत बढ़ कर 42 प्रतिशत ही हो पाया है , जबकि शहरी क्षेत्र में वर्ष 2018 के समान 30 प्रतिशत वोट प्रतिशत रहा। भाजपा के पक्ष में 30 पुरुष का वोट शेयर वर्ष 2018 की तुलना में 4 प्रतिशत बढ़ कर वर्ष 2023 में 44 प्रतिशत हो गया है। वहीं महिलाओं का वोट शेयर वर्ष 2018 की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़ कर वर्ष 2023 में 50 प्रतिशत हो गया है। वहीं कांग्रेस के पक्ष में पुरुषों का वोट शेयर वर्ष 2018 के समान 41 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं के शेयर में मात्र एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ 40 प्रतिशत वोट शेयर रहा।
शैक्षणिक स्थिति के अनुसार वोट शेयर
भाजपा के पक्ष में स्कूल नहीं गये मतदाताओं के वोट शेयर में भी 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है , जिससे वह 46 प्रतिशत हो गया है।  कक्षा 9 तक की शिक्षा प्राप्त मतदाताओं के वोट शेयर  7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 47 प्रतिशत रहा है। कक्षा 10 उत्तीर्ण मतदाताओं के वोट शेयर 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 50 प्रतिशत रहा। कक्षा 12 उत्तीर्ण मतदाताओं का वोट शेयर 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 48 प्रतिशत रहा। स्नातक उत्तीर्ण मतदाताओं का वोट शेयर 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46 प्रतिशत रहा है। स्नातकोत्तर उत्तीर्ण मतदाताओं का वोट शेयर 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47 प्रतिशत रहा। व्यावसायिक उपाधि प्राप्त मतदाताओं का वोट शेयर 4 प्रतिशत की कमी के साथ 45 प्रतिशत रहा। वहीं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में स्कूल नहीं गये मतदाताओं के वोट शेयर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, यह पूर्ववत 42 प्रतिशत रहा। कक्षा 9 तक की शिक्षा प्राप्त मतदाताओं के वोट शेयर में 2 प्रतिशत की कमी के साथ 40 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 उत्तीर्ण मतदाताओं के वोट शेयर में 2 प्रतिशत की कमी के साथ 38 प्रतिशत रहा। कक्षा 12 उत्तीर्ण मतदाताओं का वोट शेयर प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30 प्रतिशत रहा। स्नातक उत्तीर्ण मतदाताओं का वोट शेयर 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43 प्रतिशत रहा। स्नातकोत्तर उत्तीर्ण मतदाताओं का वोट शेयर 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 42 प्रतिशत रहा। व्यावसायिक उपाधि प्राप्त मतदाताओं का वोट शेयर 12 प्रतिशत की वृद्धि साथ 43 रहा है।
युवाओं को नहीं साध सकी कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 18 से 25 आयु वर्ग में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होकर 44 प्रतिशत वोट शेयर रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में 18 से 25 आयु वर्ग में बोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई और 42 प्रतिशत वोट शेयर पूर्ववत रहा। कुल मिलाकर कांग्रेस युवाओं को साधने में नाकाम रही। वहीं भाजपा का आयु वर्ग 26 से 35 में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होकर 47 प्रतिशत वोट शेयर रहा। आयु वर्ग 36 से 50 में 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होकर 50 प्रतिशत रहा। आयु वर्ग 51 से 60 में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 47 प्रतिशत रहा और 61 से अधिक आयु वर्ग में प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ बोट शेयर प्रतिशत दर्ज किया गया। 

Related Articles