भागचंद्र का खुला भाग्य, देश का पहला आवास मिला

भागचंद्र
  • एक ही जिले में आदिवासियों के लिए बनने हैं 12 हजार आवास

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र ऐसा राज्य बन गया है, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासी परिवार को पीएम जन मन योजना के तहत देश का पहला आवास मिल गया है।
अहम बात यह है, कि शिवपुरी जिले के लिए ऐसे 12 हजार आवास पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत किए गए हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 15 जनवरी को पीएम जन मन कार्यक्रम के तहत देश भर के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से बात की थी। इसी दौरान शिवपुरी के हातौद की सहरिया आदिवासी वर्ग की महिला ललिता आदिवासी और विद्या आदिवासी से भी बात की थी। शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इसी कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के लिए पीएम जन मन योजना में 12 हजार आवास सहरिया आदिवासियों के लिए स्वीकृत किए गए थे। इन आवासों के बनने से सहरिया परिवार अपने पक्के आवास में रह सकेंगे।
गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर 2023 को लगभग 24,000 करोड़ रुपए के बजट के साथ की गयी थी। इस योजना के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों को बेहतर स्वस्थ्य, शिक्षा, बिजली, सडक़, स्वास्थ्य, पोषण, दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को सुनिश्चित करने का काम किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत 9 मंत्रालय शामिल किये गए हैं। जिसका उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों को लाभ पहुंचाना और उनका आर्थिक व सामाजिक कल्याण सुनिश्चित करना है। वैसे इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान है जिसकी पहली किस्त बीते माह ही जारी की गई है।
भागचंद्र  को मिला पहला आवास
शिवपुरी के जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे देश भर में एक लाख 60 हजार स्वीकृत आवासों में मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिला प्रथम जिला बना है, जिसमें शिवपुरी विकासखंड की कलोथरा पंचायत में सर्वप्रथम पीएम जनमन योजना अंतर्गत भागचंद्र आदिवासी के आवास का निर्माण किया गया है। अब सपरिवार वह अपने आवास में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। मौके पर उपस्थित शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा से उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी कहानी सुनाई। आज कच्चे आवास से उनका स्वयं का पक्का आवास बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन मन योजना के लिए धन्यवाद दिया।शिवपुरी के लिए एक उपलब्धि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासी परिवार हैं। इनमें ऐसे परिवार, जो कच्चे आवास में निवास करते थे, उनका सर्वे करके प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत चिन्हित किया गया और जिले के लिए यह एक उपलब्धि है कि जनमन योजना के तहत पहले जन मन आवास बनकर तैयार हो गया है, जिसमें हितग्राही भागचंद्र आदिवासी ने सपरिवार खुशी-खुशी प्रवेश किया।
जनमन योजना से मिला था इतना पैसा
भागचंद्र आदिवासी ने आवास योजना से मिले पैसे से घर बनाने का सामान खरीदा था और फिर पत्नी रामकुंवर आदिवासी और अपने दोनों लडक़ों के साथ दिनरात इसे बनाने में मेहनत की। भागचंद्र को पीएम जनमन आवास योजना से 2 लाख रु आवास सामग्री के लिए, 19,890 रु मनरेगा मजदूरी के रूप में और 12 हजार शौचालय निर्माण के लिए मिले। इस प्रकार कुल 2 लाख 31,890 रु सरकार ने उन्हें प्रदान किए।

Related Articles