- मप्र के 34 लाख बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र सहित देशभर के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना बुढ़ापे की लाठी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया घोषणा से मप्र के लगभग 34 लाख व्यक्ति लाभान्वित होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य वृद्ध लोगों को उनकी आय के स्तर की परवाह किए बिना स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। इस रोलआउट में, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये के व्यक्तिगत स्वास्थ्य कवर के हकदार होंगे। इस कवरेज का उद्देश्य बुजुर्गों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना किए बिना आवश्यक चिकित्सा उपचार तक पहुंच प्राप्त कराना है।
24 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
मप्र आयुष्मान भारत निर्माण के सीईओ योगेश तुकाराम भरसट ने कहा कि इस पहल से लगभग 34 लाख व्यक्तियों और अनुमानित 24 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुजुर्ग नागरिकों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना या आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, उनके पास अपनी पसंद के आधार पर अपनी वर्तमान योजना को जारी रखने या आयुष्मान में स्विच करने का विकल्प है। इसके अलावा, जो लोग निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, वे भी आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। यह विस्तार मध्य प्रदेश में बुजुर्ग आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने और चिकित्सा उपचार से जुड़े वित्तीय बोझ को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रदेशभर में चलेगा अभियान
आयुष्मान योजना में शामिल करने की शुरुआत के बाद मप्र में सभी हितग्राहियों का कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में 70 वर्ष से ऊपर के लगभग 34 लाख लोगों को योजना का लाभ मिल सकेगा। हितग्राही आयुष्मान पोर्टल पर खुद कार्ड बना सकते हैं या पास के किसी सरकारी अस्पताल में आयुष्मान केंद्र में जाकर बनवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के अधिकारियों ने बताया कि पंजीयन के दौरान ओटीपी आता है। ओटीपी अंकित करने पर पंजीयन हो जाता है। केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल करने के साथ विशेष लाभ देने का निर्णय लिया है। एक सप्ताह पहले योजना प्रारंभ होने के साथ ही देश भर में पंजीयन भी प्रारंभ हो गया है। दरअसल, नए प्राविधानों में योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर दिया जाना है। साथ ही वृद्धावस्था के हिसाब से विशेष पैकेजों का लाभ भी उन्हें दिया जाएगा। इस कारण योजना में पहले से सम्मिलित बुजुर्गों को भी पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।
पंजीयन भी हुआ शुरू
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 250 लोगों का पंजीयन किया जा चुका हैं। इसी प्रकार से प्रदेश भर में पंजीयन की गति धीमी है इसलिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि नए प्राविधानों में योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को प्रतिवर्ष पांच लाख का अतिरिक्त बीमा कवर दिया जाना है। साथ ही वृद्धावस्था के हिसाब से विशेष पैकेजों का लाभ भी उन्हें दिया जाएगा। इस कारण योजना में पहले से सम्मलित बुजुर्गों को भी पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।