अयोध्या ने गोवा और केरल को भी छोड़ा पीछे

अयोध्या
  • रेलवे की लापरवाही पड़ रही है पर्यटकों को भारी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। समय के साथ प्रदेश के लोगों की सोच में भी बदलाव नजर आने लगा है। इसकी वजह से अब प्रदेश के लोग नए साल में गोवा और केरल जैसे पर्यटन स्थलों की जगह धार्मिक स्थलों पर जाना  अधिक पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि इस बार प्रदेशवासियों की पहली पसंद अयोध्या बनकर उभरी है। इसकी वजह से प्रदेश से होकर अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में लंबी इंतजार सूची के हालात बने हुए हैं। दरअसल नए साल के स्वागत एवं जश्न की जोरशोर से तैयारी की जा रही है। ऐसे में लोग जब रेलवे से यात्रा के लिए रिजर्वेशन वाले टिकट लेने जा रहे हैं, तो उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। त्योहारी और नए साल के जश्र के मौके पर भी रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे हालात और भंयकर हो चुके हैं। ऐसे में लोगों को इस बार ट्रैवल्स कंपनियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसकी वजह से उनकी जेब पर भार बढ़ गया है और अतिरिक्त समय की भी व्यवस्था करनी पड़ रही है।  गौरतलब है कि वैसे भी भोपाल सहित मप्र से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की संख्या बेहद कम हैं। ऐसे में कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है। यही नहीं लोग इस बाद से भी आंशकित हैं, की पता नहीं ऐन समय पर कौन सी ट्रेन अचानक रद्द कर दी जाए। इसके चलते लोगों में काफी निराशा है। इसकी वजह से कई लोग तो इलाहाबाद व लखनऊ की ट्रेनों में भी बुकिंग करा रहे हैं। कटारा हिल्स निवासी अनिल पाराशर का कहना है कि नए साल में अयोध्या जाने की योजना है। इसके लिए ट्रेनों में बुकिंग की योजना थी, लेकिन जिस दिन हम लोग वहां जाना चाहते हैं, उस दिन ट्रेन ही नहीं है। ऐसे में अब प्राइवेट टैक्सी बुक करनी पड़ी है। भोपाल से ट्रेनों की संख्या कम होने से भी लोगों में निराशा है। कम ट्रेनों की वजह से लोग रेलवे को कोस रहे हैं।
ट्रेवलर  से लेकर टैक्सी तक की हो रही बुकिंग
ट्रेनों में जगह नहीं मिलने की वजह से लोगों को ट्रेवलर व टैक्सी के रूप में चलने वाली कारों की बुकिंग बड़ी मात्रा में करानी पड़ रही है। अयोध्या के लिए साधन नहीं मिल पाने की वजह से लोगों द्वारा मथुरा , खाटूश्याम और प्रदेश के ही धार्मिक स्थलों के लिए बुकिंग कराई जा रही है। दरअसल भोपाल से अयोध्या के लिए सिर्फ चार ट्रेनें है। यह भी प्रतिदिन नहीं हैं। तुलसी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है। वहीं गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस, मुबंई-छपरा एक्सप्रेस व इंदौर पटना एक्सप्रेस सप्ताह में एक -एक दिन चलती है। इसकी वजह से लोगों को नए साल के जश्न के लिए अयोध्या जाने के लिए कुछ दिन पहले जाना पड़ेगा। वहीं कई लोगों को पहले लखनऊ व इलाहाबाद पहुंचकर, वहां से दूसरी ट्रेनों से अयोध्या जाना पड़ेगा। इसके चलते अयोध्या जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस में 30 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 122 के आस-पास वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। इसी तरह गोरखपुर -यशवंतपुर एक्सप्रेस इस बीच करीब 90 से अधिक की वेटिंग की स्थिति अभी से बन गई है।

Related Articles