![फ्लाईबाई एंटरटेनमेंट](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/12/2-22.jpg)
शिवपुरी/बिच्छू डॉट कॉम। फ्लाईबाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले लांच हुआ एक और ब्लॉकबस्टर गाना मौसम दोस्ती का रिलीज के साथ ही बेहद पसंद किया जा रहा है।
गाना मौसम दोस्ती के वीडियो में 6 दोस्तों के प्यार भरे रिश्ते को बेहद सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। स्टोरीलाइन से ऑडियंस काफी प्रभावित नजर आ रही है जिसका श्रेय वीडियो के डायरेक्टर राहिल शर्मा को जाता है। गाने के वीडियो कास्ट में शिवपुरी के आरव कान्हा शर्मा समेत सूर्या शर्मा, पुनीत नायर, विभावरी दीक्षित, कुलदीप बाथम और कृष्णा शुक्ला ने अभिनय किया है। यूट्यूब के अलावा’ मौसम दोस्ती का’ को तमाम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे स्पॉटीफाई, एप्पल म्यूजिक, अमेजन म्यूजिक आदि पर सुना जा सकता है। कल ही लांच किए गए इस गाने के लिरिक्स और वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। गाने के बोल सूरज कुमार ने लिखे हैं, साथ ही इसकी कंपोजीशन भी उन्ही के द्वारा की गई है। इस गाने को शिवपुरी के ही सिंगर ईशान भार्गव ने गाया है वहीं, बैंकिंग वोकल्स कृष्णा शुक्ला की आवाज में हैं। टीम फ्लाईबाई एंटरटेनमेंट एक के बाद एक बेहतरीन प्रोजेक्ट को लाकर ऑडियंस का मनोरंजन कर रही है।