- एसीएस के सामने सुनाया दुखड़ा, मिलती भी नहीं
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद से प्रशासनिक कसावट और कामकाज में तेजी लाने के लिए नया नवाचार किया जा रहा है, जिसके तहत हर माह विधायकों की एक बैठक प्रभारी एसीसएस स्तर के अफसर की मौजूदगी में कलेक्टर और एसपी के बीच संयुक्त रूप से संभागस्तर पर कराई जा रही है। इसमें संबधित जिलों के कामकाज की समीक्षा की जाती है। इस बैठक में संभागायुक्त भी शामिल होते हैं। ऐसी ही एक बैठक हाल ही में नर्मदापुरम संभाग में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी भी शामिल थे। बैठक में नर्मदापुरम जिले के भाजपा विधायकों का जिले की कलेक्टर सोनिया मीणा के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान विधायकों ने कलेक्टर की जमकर शिकायतें करते हुए कहा है कि वे न तो मिलती हैं और उन ही उनका फोन उठाती हैं। ऐसे में उनके द्वारा बात सुननी तो दूर की बात है। उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि ऐसे में कैसे जिले का विकास होगा। दरअसल इन बैठकों का मकसद है कमिश्नर कलेक्टर का जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कराकर उनके बीच बेहतर तालमेल बिठाना।
सोमवार को नर्मदापुरम संभाग में जब अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी की उपस्थिति में सभी विधायकों के साथ समीक्षा बैठक हो रही थी , तभी नर्मदापुरम की जिला कलेक्टर सोनिया मीणा को लेकर विधायक विजय पाल सिंह और सिवनी मालवा के विधायक प्रेमशकर वर्मा का गुस्सा फूट पड़ा। सूत्रों के अनुसार दोनों विधायकों ने बैठक में चिल्ला-चिल्लाकर कहा कि, कलेक्टर मिलती नहीं, कलेक्टर सुनती नहीं, कहां से हो जाएगा विकसित भारत संकल्प का हमारा सपना पूरा। दोनों विधायकों ने सोनिया मीणा के खिलाफ कई सवाल खड़े किए और कहा कि, हम ऐसे कलेक्टर से विकास के कामों को कैसे पूरा करेंगे, जिनके पास ना मिलने का समय है और ना ही सुनने का समय है। विजय पाल सिंह ने तो यहां तक कहां कि, कलेक्टर मैडम को तो यह तक नहीं मालूम की कौन सा सरकारी भवन किस विभाग के द्वारा बनाया गया है। उन्होंने एक अस्पताल का जिक्र किया तो कलेक्टर ने अंदाज से कहा कि, शायद पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने बनाया है, फिर क्या था विधायक बुरी तरह से नाराज हो गए। सिवनी मालवा के विधायक ने भरी बैठक में यह तक कह दिया कि, 111 विकास कार्यों के प्रस्तावों की पोथी बनाकर आज लाना पड़ा है ताकि, कम से कम बैठक में ही विधायक की सुनवाई हो जाए।
हरदा और बैतूल कलेक्टर की हुई तारीफ
सूत्रों का कहना है कि शिकायतों के दौर के बीच सिवनी मालवा के विधायक वर्मा ने कलेक्टर हरदा आदित्य सिंह और कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि काश इन दोनों जिला कलेक्टरों की तरह हमारा जिला भी हो जाए तो भाग्य खुल जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी कलेक्टर ना मिलती हैं और ना सुनती हैं, इसलिए विधायक वर्मा ने यहां तक कहा कि इस वजह से उन्हें 111 विकास कार्यों के प्रस्तावों की पोथी बनाकर आज लाना पड़ा है ताकि, कम से कम बैठक में ही विधायक की सुनवाई हो जाए।
कमिश्नर ने भी की तारीफ
विधायक की ही तरह नर्मदापुरम कमिश्नर पवन शर्मा ने हरदा और बैतूल जिले के कलेक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों जिलों में माफियाओं के खिलाफ त्वरित की गई है। दोनों जिलों में काम अच्छा हुआ है। दरअसल हरदा में फटाका फेक्ट्री विस्फोट के पीड़ितों के परिजनों को सीधे उनके खाते में मुआवजे की राशि समय पर दी गई, जिससे हरदा जिला डिलेवरी सिस्टम के मामले में बेहतर साबित हुआ है, जबकि बैतूल जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाकर आम जनता को राहत पहुंचाने का जो प्रयास किया गया है, उस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी ने संतोष व्यक्त किया है।