भोपाल/हरीश फतेहचंदानी /बिच्छू डॉट कॉम। छह सौ करोड़ के घोटले के आरोपों में भाजपा के झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद जीएस डामोर के फंसने के बाद प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से बैकफुट पर आती नजर आने लगी थी, लेकिन इस मामले की हवा खुद कांग्रेस नेता और अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले वरिष्ठ नेता महेश पटेल ने निकाल दी है। हालत यह है कि अब कांग्रेस को भी इस मामले में पल्ला झाड़ना पड़ गया है। इसकी वजह है पटेल द्वारा मीडिया से बात करते समय पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया जाना। उनका कहना है कि झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद जी एस डामोर जिस 600 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी हैं, कांतिलाल भूरिया भी उसमें शामिल है। जिस समय यह घोटाला किया गया उस समय भूरिया संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री थे। पटेल ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की है। स्थानीय राजनीति में पटेल और भूरिया के बीच एक ही दल में होने के बाद भी राजनैतिक अदावत बनी हुई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा प्रेस कान्प्रेंस के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं उनके परिजनों को लेकर कुछ विवादित टिप्पणी की गई थी। इसके बाद अब पटेल द्वारा भूरिया को लेकर लगाए गए आरोपों को उसी के पलटवार और भूरिया के प्रभाव वाले जोबट में मिली हार की खीझ के रुप में भी देखा जा रहा है। दरअसल अपने पिता और भाई की समृद्धि राजनीतिक विरासत के बावजूद जोबट उपचुनाव में महेश पटेल भाजपा प्रत्याशी से हार गए थे , तभी से वे भूरिया से नाराज बने हुए हैं। चुनाव हारने के बाद उनके द्वारा विधायक कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे विक्रांत भूरिया पर भितरघात करने का भी आरोप लगाया जा चुका है। इसके बाद भूरिया ने महेश पटेल को डकैत, शराबी और दलाल तक कह दिया था। इसके बाद अब महेश पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस करके कांतिलाल भूरिया पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाकर पार्टी को बैकफुट पर ला दिया है। गौरतलब है कि झााबुआ अलीराजपुर क्षेत्र में 2005-2006 मे फ्लोरोसिस रोग को मिटाने के लिए पीएचई विभाग द्वारा शुद्ध पेयजल की 600 करोड़ रुपए की योजना में घोटाले को लेकर भाजपा सांसद जी एस डामोर पर अलीराजपुर की एक कोर्ट ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
भूरिया पर परिवारवाद एवं गुटबाजी का भी आरोप
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं पटेल परिवार के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं उनके भाई और आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने पलटवार किया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कांतिलाल पर कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद एवं गुटबाजी को बढ़ावा देकर संगठन को कमजोर करने का आरोप लगाया। पटेल ने बताया कि विगत दिनों कांतिलाल भूरिया द्वारा मेरे एवं मेरे परिवार पर जो अनर्गल व विवादित टिप्पणी की है वह निंदनीय है। इस तरह की बयानबाजी से उनके मानसिक रूप से ग्रसित होने के अंदेशा लगता है। उनका कहना है कि डॉ. विक्रांत भूरिया को उम्रदराज हो चले कांतिलाल भूरिया का मानसिक इलाज करवाना चाहिए, जिससे कि उनका मानसिक संतुलन ठीक बना रहे।