दिल्ली के बाद दैनिक पब्लिक वाणी अब मध्य प्रदेश से भी

दैनिक पब्लिक वाणी

भोपाल। दैनिक पब्लिक वाणी समाचार पत्र का प्रकाशन भारत की राजधानी दिल्ली के बाद जल्द मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी प्रारंभ होने जा रहा है। यह रोजाना भोपाल के साथ इंदौर, उज्जैन और रीवा से भी प्रकाशित होगा। इसके स्वत्वाधिकारी, प्रकाशक और प्रधान संपादक श्री मृगेन्द्र सिंह होंगे। जबकि वरिष्ठ पत्रकार श्री गुरेन्द्र अग्निहोत्री स्थानीय संपादक का दायित्व संभालेंगे।  दैनिक पब्लिक वाणी बहुरंगी एवं बारह पृष्ठीय होगा। प्रिंट के साथ डिजिटल प्लेट फार्म और यू-ट्यूब पर भी पाठकों के लिए उपलब्ध होगा। श्री मृगेंद्र सिंह पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता कार्य कर रहे हैं। वे पत्रकारिता जगत के मौन, मुखर एवं सिद्ध पत्रकारों में शुमार हैं। मध्यप्रदेश के राजनीतिक-प्रशासनिक गलियारों में बतौर पत्रकार उनकी अलग पहचान है। श्री मृगेंद्र सिंह ने तीन दशक तक भोपाल से प्रकाशित प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक जागरण में कार्य किया। जागरण में उन्होंने पहले अपराध और राजनीतिक-प्रशासनिक बीट की रिपोर्टिंग की और फिर जागरण में ही कार्यकारी संपादक बनाए गए। एक समय तक उन्हें भोपाल में जागरण का पर्याय कहा जाता था। इसके बाद श्री मृगेंद्र कोई एक वर्ष तक दैनिक राज एक्सप्रेस के प्रधान संपादक भी रहे। श्री मृगेंद्र कहते हंै कि पत्रकारिता उनके लिए मिशन है। पब्लिक वाणी अखबारों की भीड़ में मध्यप्रदेश के जन-जन के आवाज बने यही उनकी कोशिश होगी।

Related Articles