- खुलासा: कहा पार्टी के दो नेताओं से माफी मांगे
भोपाल/पॉलिटिक्स वाला/बिच्छू डॉट कॉम। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा दलबदल के लिए ज्वाइनिंग टोली का गठन कर उसे सक्रिय कर दिया गया था। इस बीच भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाली दीपक जोशी की भी घर वापसी की बात जोर-शोर से फैली , लेकिन उनकी वापसी नहीं हो सकी। राजनैतिक विश्लेषकों को उनकी घर वापसी न होने की वजह से आश्चर्य भी हुआ।
इसकी वजह है, ऐसे नेताओं को भाजपा में प्रवेश कराया जा रहा है जो या तो चुक चुके हैं या फिर लगातार भाजपा और उसके नेताओं पर हमलावर रहे हैं। इसके बाद भी अपने ही एक पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संस्थापकों में शामिल कैलाश जोशी के बेटे के लिए नियम शर्तें थोपकर क्यों बीजेपी में आने की राह रोकी जा रही है। हालांकि इस मामले में भाजपा न्यू जॉइनिंग टोली के प्रमुख डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी की घर वापसी पर कहा कि पार्टी में सबकी सहमति से किसी की भी वापसी या ज्वॉईनिंग होती है। उधर दीपक जोशी ने कहा कि वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा ने मेरी घर वापसी के पहले कॉल किया और कहा पहले दो नेताओं के घर जाकर माफी मांगों फिर पार्टी में वापसी होगी। उनका कहना है कि इसके बाद हमने नेताओं के घर जाकर माफी मांगने से मना कर दिया। मेरे मामले को कुछ लोगों ने निजी मुद्दा बना लिया है। अब मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा।
कांग्रेस का ही प्रचार करूँगा
इधर नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया कि आपने कांग्रेस के दीपक को तो ले लिया, लेकिन बीजेपी के दीपक के लिए दरवाजे बंद क्यों हैं? इसके जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं हैं। ज्वॉइनिंग के लिए पार्टी की एक प्रक्रिया है। हमने कोई भी ज्वॉइनिंग सीधे नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा- ‘कुछ लोगों ने मेरे मामले को पर्सनल इश्यू बना लिया है। मैं उन लोगों के नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस में हूं। अब और मजबूती से कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहा हूं। अभी छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के प्रचार में आया हूं। मैंने बीजेपी में वापसी का विचार त्याग दिया है। जोशी ने खुलासा करते हुए कहा कि मेरे पास 9 मार्च को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का फोन आया था। उन्होंने दो नेताओं के नाम लिए। कहा कि आप इनसे माफी मांग लो। मैंने कहा कि पार्टी से माफी मांगनी हो, तो मैं तैयार हूं, लेकिन घर जाकर किसी व्यक्ति विशेष से माफी नहीं मांगूंगा। चूंकि मेरे ऊपर करीबियों की ओर से घर वापसी का दबाव था, इसलिए मैंने सहमति दे दी थी, लेकिन मैंने पहल नहीं की। पहल बीजेपी की ओर से की गई थी।’