भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। आम आदमी पार्टी के नेता ही भले ही प्रदेश में तीसरी सियासी ताकत बनकर आने के कितने ही बढ़े दावे करें , लेकिन यह दावे अभी महज दावे ही नजर आ रहे हैं। इसकी वजह है उसके पास प्रदेश में ऐसा कोई चेहरा ही नहीं है, जो कि चर्चित और प्रभावशाली हो। बात यहीं समाप्त न ही होती है, बल्कि, उसके पास मजबूत प्रत्याशियों का भी अभाव बना हुआ है। यही वजह है , कि अब तक आप द्वारा जो भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, वह सभी दूसरे दलों से आए नेता हैं। पार्टी द्वारा अभी तक अपनी 39 नामों की दो सूचियां जारी की जा चुकी हैं। इनमें भी दो चार नामों को छोड़ दिया जाए तो उन्हें स्थानीय लोग भी नहीं पहचानते हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 39 नामों की सूची जारी कर चुकी आप को भाजपा की जारी दूसरी सूची के बाद अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर सा होना पड़ा है। अब पार्टी ने रुको और देखो कि रणनीति अपना ली है। भाजपा द्वारा बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने के बाद आप को भी ऐसे ही बड़े चेहरों की तलाश है। अब आप चाहती है कि कांग्रेस की सूची भी आ जाए, जिससे की स्थिति स्पष्ट हो सके। दरअसल आप की नजर भी सपा और बसपा की ही तरह भाजपा व कांग्रेस के असंतुष्टों पर लगी हुई है। फिलहाल पार्टी के पास ऐसे चेहरे नहीं हैं , जो अपनी दम पर पार्टी के लिए वोट हासिल कर सकें। यही वजह है कि आप की नजर उन नेताओं पर बनी हुई है, जो टिकट न मिलने से पार्टी छोड़ सकते हैं। भाजपा अब तक विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है और जल्दी ही अगले कुछ ही दिनों में पार्टी द्वारा चौथी सूची जारी करने वाली है।
आप ने पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों का किया था ऐलान
इससे पहले आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीते 8 सितंबर को पहली लिस्ट जारी की थी। दूसरी सूची में आप ने 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।इनमें आप दो ही चर्चित चेहरे दे सकी है जिसमें से एक है अभिनेत्री चाहत मणि पांडे जिन्हें दमोह से प्रत्याशी बनाया गया है , जबकि दूसरी हैं ममता मीणा जो पूर्व विधायक हैं।
प्रभावशाली नाराज नेताओं पर डोरे
आप अपने टिकट चयन में पार्टी के नेताओं के नामों के साथ ही दिल्ली और पंजाब की सेंट्रल कमेटी सदस्यों द्वारा गोपनीय रूप से किए जा रहे सर्वे के आधार पर नाम फाइनल करने की तैयारी में है। यह कमेटी अपने नेताओं के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के बड़े असुतंष्ट नेताओं से भी लगातार संपर्क कर रही है। मालवा-निमाड़ में भाजपा और कांग्रेस के ऐसे कई नेताओं से पार्टी की चर्चा हुई है और आप सूत्रों का दावा है कि जल्द ही इन चर्चाओं के नतीजे भी सामने आएंगे।
09/10/2023
0
78
Less than a minute
You can share this post!