चुनावी ड्यूटी में तैनात 94 फीसदी कर्मचारियों और बुजुर्गों ने चुना पसंद का प्रत्याशी

चुनावी ड्यूटी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे 94 फीसदी कर्मचारियों द्वारा अपनी पसंद का प्रत्याशी चुन लिया है। इसके लिए कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया है। यही वजह है कि इनके लिए जारी किए गए दो लाख 99 हजार 682 डाक मतपत्रों में से दो लाख 82 हजार 976 मतदाताओं ने अपने मतपत्र का उपयोग किया है।
इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग 63 हजार 352 मतदाताओं द्वारा भी अपने मताधिकार का उपयोग किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक इस बार चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को डाक मतपत्र घर ले जाने के लिए नहीं दिए गए। उनके लिए प्रशिक्षण स्थल पर ही मतदान के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए थे। जिले में दो लाख 75 हजार 576 और अन्य जिलों के 24 हजार 106 कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी किए गए। इनमें से दो लाख 82 हजार 976 ने मतदान किया। इसी तरह से 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 66 हजार 186 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 2,834 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। इनमें 1091 मतदाताओं का निधन हो गया तो 1433 दो बार जाने पर भी घर पर नहीं मिले और 310 मतदाता अन्य कारणों से मतदान में भाग नहीं ले सके।
बीएलओ को नहीं मिले 5.82 लाख मतदाता
घर-घर मतदाता पर्ची वितरण के बूथ लेवल आफिसर को 5 लाख 82 हजार 931 मतदाता नहीं मिले। ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार करके मतदान दलों की दी गई है ताकि वे यदि मतदान करने के लिए आते हैं तो सत्यापन के उपरांत ही उनसे मतदान कराया जा सके। उम्मीदवारों को तीन से अधिक वाहन की अनुमति नहीं मतदान के दिन उम्मीदवार को तीन से अधिक वाहनों की अनुमति नहीं होगी। एक वाहन का उपयोग उम्मीदवार स्वयं कर सकते हैं। एक वाहन अभिकर्ता को और एक का उपयोग पार्टी के कार्यकर्ता को करने की अनुमति रहेगी।

Related Articles