इंदौर मास्टर प्लान 2021 में शामिल किए 79 और गांव !

 मास्टर प्लान

इंदौर/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। विकास योजना 2021 के निवेश क्षेत्र में अतिरिक्त 79 ग्राम सम्मिलित किये गये है। इन गांवों के तय किए गए भूमि उपयोग को लेकर राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। इसको लेकर सुझाव और आपत्ति बुलवाई जा रही हैं, जिसके लिए एक महीने का समय होगा। नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय इंदौर के संयुक्त संचालक एस. के. मुदगल ने बताया कि इंदौर विकास योजना 2021 के निवेश क्षेत्र में सम्मिलित किये गये अतिरिक्त 79 ग्रामों के लिये भूमि के वर्तमान उपयोग संबंधी मानचित्र मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 (क्रमांक 23 सन 1973) की धारा 15 की उपधारा (1) के अधीन तैयार किया गया है।  
यहां रखा है भूमि उपयोग नक्शा
उक्त मानचित्र की प्रति इंदौर के संभाग आयुक्त, जिला कलेक्टर, कार्यालय संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, आयुक्त नगर पालिका निगम, सांवेर एवं देपालपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा हातोद एवं राऊ नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
30 दिन का है समय वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्र से संबंधित यदि कोई भी आपत्ति या सुझाव देना चाहें, तो वे उसे लिखित में एबी रोड स्थित कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय पर मध्यप्रदेश राजपत्र में इस सूचना के प्रकाशित होने के 30 दिन के अवधि समाप्त होने के पूर्व हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में दे सकते हैं।
ये गांव हुए हैं शामिल फूलकराड़िया, माली बड़ौदिया, खेमाना, हिंगोनिया खुर्द, बाल्याखेड़ी, हिंगोन्या, बिसनखेडा, खत्रीखेड़ी, बेगमखेड़ी, झलारिया, चौहानखेड़ी,  रामगढ़, आम्बामाल्या, गारी पिपल्या, उपड़ीनाथा, सोनगीर, हासाखेड़ी, पिपल्यातफा, असरावद बुजुर्ग, जामन्या खुर्द, बिहाड़िया, तिल्लौर खुर्द, कपाल्याखेड़ी, सोनगुराड़िया, धमनाय, उज्जैनी, सोनवाय।
धरनावद, सावल्याखेड़ी, हातोद (न.प.), बोरिया, खजुरिया, कांकरिया बौर्डिया, सगवाल, सतलाना, खारवाखेड़ी, मुण्डला दोस्तदार, पालिया हैदर, पुवाडार्जुनार्दा, राजधरा, बुरानाखेड़ी, साहू खेडी, छिटकाना, इंदौर, पितावली, रिंगनोदिया, मुरादपुरा, बड़ौदिया ऐमा, आमलीखेड़ा, टोडी, खाखरोड़, रामपिपल्या, पांडर्या बजरंग, पंचडेहरिया। जस्सा कराड़िया, गारी पिपल्या, बिजुखेड़ी, ढ़ाबली, मुण्डलाबाग, सुलाखेड़ी, कदवाली बुजुर्ग, पलास्या, सिलोटिया, बड़ौदा अर्जुन, पीर कराड़िया, डकाच्या, बरलाई जागीर, मगरखेड़ा, बोरसी, औरंगपुरा, मुरादपुरा, पिपल्या झगडू, मोहम्मदपुर उर्फ लोंडिया, सिंगावदा, नौगांव, राजपुरा उर्फ रैयतपुरा, गुरदाखेड़ी, रोजड़ी, कलमेर बढ़ी एवं पानौड़ ग्राम।

Related Articles