भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम।
सूबे के 15 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिवराज सरकार ने बतौर बिजली सब्सिडी के रुप में 143 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। यह राशि गृह ज्योति योजना के लिए मालवा-निमाड़ क्षेत्र में एक माह के दौरान पात्र 32 लाख उपभोक्ता को दी गई है।
इसमें अकेले इंदौर जिले में ही लगभग 4 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं को करीब 19 करोड़ की सब्सिड़ी दी गई है। गृह ज्योति योजना में सभी 15 जिलों के पात्र उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर प्रथम 100 यूनिट बिजली मात्र 100 रूपए में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत पिछले एक माह के दौरान कंपनी क्षेत्र में करीब 32 लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया गया, इन्हें शासन के अनुसार 143 करोड़ 50 लाख रूपए की सब्सिडी दी गई है जिसके तहत प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को 554 रूपए तक की सब्सिडी दी गई है। सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 4 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं को गृह ज्य़ोति योजना का लाभ मिला है। इसके बाद धार जिले में 3 लाख 10 हजार, उज्जैन जिले में लगभग 3 लाख , खरगोन में 2 लाख 81 हजार, मंदसौर जिले में 2 लाख 30 हजार, रतलाम जिले में 2 लाख 24 हजार, देवास जिले में 2 लाख 14 हजार, बड़वानी में 2 लाख 4 हजार, खंडवा 2 लाख 1 हजार, झाबुआ में 1 लाख 90 हजार उपभोक्ताओं को एक रूपए यूनिट बिजली योजना से लाभान्वित किया गया है।
यह है उद्देश्य
अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश का मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाले लोगों विशेष रूप से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को बिजली सस्ते दामों पर मुहैया करा कर आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है। ताकि बिजली के ज्यादा बिल का भार उन पर नहीं आए।
मध्य प्रदेश सरकार का अटल गृह ज्योति योजना को लागू करने का एक अन्य उदेश्य यह है कि राज्य के बिजली उपभोक्ता अधिकतम 100 यूनिट बिजली की ही खपत करें। जिससे राज्य के लोग इस योजना का लाभ ले सके एवं मध्य प्रदेश में उत्पन्न बिजली ही राज्य में खपत हो सके। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ छोटे बिजली खपत करने वाले परिवारों को मिलेगा। क्योंकि 100 यूनिट खर्च में उन्हें सिर्फ 100 रुपये का ही बिल देना होता है।
योजना के पात्र उपभोक्ता
मध्यप्रदेश शासन की अटल गृह ज्योति योजना के अनुसार वे घरेलू उपभोक्ता इसके लिए पात्र है, जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट या इससे कम होती है। दैनिक औसत खपत 5 यूनिट या कम होने पर ही उस माह विशेष में पात्रता तय होती है, इसी के अनुसार सब्सिडी मिलती है। प्रथम 100 यूनिट तक बिजली सौ रूपए में मिलती है। इसके बाद 50 यूनिट की बिजली सामान्य दर से प्रदाय की जाती है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर माह विशेष में गृह ज्योति योजना की पात्रता समाप्त हो जाती है। दरअसल प्रदेश सरकार ने अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिजली का बिल केवल 100 रुपए कर दिया था। राज्य के बिजली उपभोक्ता अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश के जरिए अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।
18/11/2022
0
152
Less than a minute
You can share this post!