राज्य सेवा के 28 अफसर इस माह हो जाएंगे अखिल भारतीय सेवा में पदोन्नत

भारतीय सेवा

भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। राज्य सेवा के तहत आने वाले राजस्व और पुलिस विभाग के 28 अफसर इसी माह अखिल भारतीय सेवा में पदोन्नत हो जाएंगे। इसके लिए होने वाली पदोन्नति समिति की बैठक की तारीख तय कर ली गई है। यह बैठक 20 दिसंबर को होने जा रही है। इस बैठक में एसएएस और एसपीएस कैडर के अफसरों को ही पदोन्नत किया जाएगा। उधर प्रदेश सरकार ने मप्र कैडर के चार आईपीएस अफसरों को पदोन्नत करने के लिए चार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के पदों में वृद्वि करने की तैयारी कर ली है। इन चार एडीजी स्तर के पदों में वृद्वि होने से 1997 बैच के अफसरों को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति दी जा सकेगी। सूत्रों के अनुसार बीस दिसंबर को भोपाल में डीपीसी होने जा रही है। इसमें एसएएस कैडर के 17 अफसर आईएएस और एसपीएस के 11 अफसर आईपीएस बनाए जाएंगे। इसमें जिन एसएएस कैडर के अफसरों को पदोन्नत किया जाना है उनमें 1994 बैच के विनय निगम और 1996 बैच के वरदमूर्ति मिश्रा भी शामिल हैं। उनके अलावा 15 एसएएस अफसर 1998 बैच के हैं। इसी तरह से एसपीएस से आईपीएस बनने के लिए 11 पद हैं। इनमें एसपीएस कैडर के पांच अफसर 1995 बैच और छह अफसर 1996 बैच के पदोन्नत होंगे। उधर एडीजी के चार पद बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव इक्कीस दिसंबर को कैबिनेट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा आईपीएस अफसरों को एक जनवरी 2022 की स्थिति में पदोन्नति दी जानी है। इसके लिए डीपीसी 14 या 15 दिसंबर को हो सकती है। डीपीसी के बाद 1997 बैच के आईपीएस अफसर आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नत होंगे। इस बैच के तीन अफसर हैं। इनमें भोपाल के पुलिस कमिश्नर बनाए गए मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी. श्रीनिवास वर्मा और जबलपुर आईजी उमेश जोगा शामिल हैं। वर्तमान में एडीजी के स्वीकृत पद भरे हुए हैं। लिहाजा नए अफसरों को पदोन्नति देने के लिए चार पद बढ़ाने की तैयारी की गई है। इसी तरह से वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी से आईजी बनाए जाएंगे। इनमें भोपाल के एडीशनल कमिश्नर इरशाद वली, डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत और डीआईजी भोपाल देहात संजय तिवारी शामिल हैं। वर्ष 2008 बैच के आईपीएस अफसर ललित शाक्यवार एसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत होंगे।

Related Articles