भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। चुनावी साल होने की वजह से इस बार संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तीन साल पूरे होने पर कल से छह दिनों तक लगातार उपलब्धियों पर आधारित उत्सव मनाने का फैसला किया है। इस आयोजन में हर दिन के लिए अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिनके केन्द्र में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं को केंद्र में रखा जा रहा है। इन उत्सवों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया जाएगा और विभिन्न कार्यक्रम होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का इस मामले में कहना है कि शिवराज सरकार ने बीते तीन सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मध्यप्रदेश स्वच्छता के मामले में देश का नंबर-1 राज्य बन गया है, इंदौर शहर को लगातार छठी बार स्वच्छता का सम्मान मिला है। इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के भव्य आयोजन किए गए। वहीं, जी-20 बैठकों के सफल आयोजन से मप्र का नाम विश्व पटल पर अंकित हो गया है।
पालपुर- कूनो अभयारण्य में नामीबिया तथा दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए गए हैं और मप्र घड़ियाल, लेपर्ड, टाइगर तथा गिद्ध के बाद अब चीता स्टेट भी बन गया है। प्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें 39 स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि देश की जीडीपी में मप्र का योगदान 3.6 से बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गया है, वहीं प्रदेश की आर्थिक विकास दर 19.74 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो देश में सर्वाधिक है। शर्मा ने कहा कि हाल ही में छिंदवाड़ा दौरे के समय किसी ने कहा कि छिंदवाड़ा तो एक नेता का गढ़ है। मैंने कहा कि यहां 15 लाख से अधिक हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना में इलाज हो रहा है। हर बूथ पर सैकड़ों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं। फिर यह किसी नेता का गढ़ कैसे हो सकता है? यह उन हितग्राहियों का गढ़ है, जो केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
कब क्या होंगे आयोजन
– 23 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रदेश में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
– 24 और 25 मार्च को लाड़ली बहना योजना का पंजीयन होगा 7
– 26 मार्च को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद हर बूथ पर लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों का स्वागत-सम्मान किया जाएगा।
– 28 मार्च को युवा मोर्चा प्रत्येक मंडल में बाइक रैली निकालेगा ।
– 31 मार्च को महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर सरकार के कार्यों की चर्चा की जाएगी।
– 01 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा सेवा बस्तियों में संपर्क और चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा।
– 11 अप्रैल को महात्मा फुले जयंती और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
22/03/2023
0
87
Less than a minute
You can share this post!