राजधानी भोपाल, रायसेन और ग्वालियर जैसे बड़े जिलों की परफॉर्मेंस खराब
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में पालतू पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए हर साल टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रदेश के 10 जिले तो ऐसे हैं जहां 50 फीसदी वैक्सीनेशन भी नहीं हो पाया है। इनमें राजधानी भोपाल, रायसेन, ग्वालियर और सिवनी सहित अन्य कई जिले शामिल हैं। गौरतलब है कि लंपी वायरस के प्रकोप के बाद सरकार ने पशुओं के टीकाकरण को गंभीरता से लिया है।
लेकिन उसके बाद जिलों में टीकाकरण को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में लम्पी के बीच पशुओं में मुंहपका और खुरपका जैसी बीमारी से पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए एनएडीसीपी के अंतर्गत एफएमडी वैक्सीनेशन के काम में रायसेन, ग्वालियर और सिवनी सहित अन्य कई जिले परफार्मेंस में पिछड़ गए हैं। वहीं सतना विदिशा और नरसिंहपुर जैसे छोटे जिलों ने समय से पहले ही विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया है। वैक्सीनेशन के मामले में रायसेन जिला प्रदेश में सबसे पीछे है, यहां पर लक्ष्य का अब तक 19.42 प्रतिशत ही पूरा हो पाया। जबकि सिवनी जिला लक्ष्य का 33.42 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर पाया है।
10 जिलों में 50 फीसदी वैक्सीनेशन भी नहीं
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 52 जिलों में से 10 जिले ऐसे हैं, जो अपने यहां पशुओं को लगाए जाने वाले टीकों के लक्ष्य को अब तक 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं कर पाएं हैं। इन जिलों में राजधानी भोपाल और ग्वालियर जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। ऐसे में अब यहां के उपसंचालक किसी तरह वैक्सीनेशन के लक्ष्य को 50 प्रतिशत तक पहुंचाने में लगे हैं। जानकारी के अनुसार ग्वालियर में 87147 लक्ष्य रखा गया है ,जबकि 32.47 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। वहीं भोपाल में 64305 लक्ष्य रखा गया है जबकि 41.53 प्रतिशत टीकाकरण, इंदौर 138269 लक्ष्य रखा गया है जबकि 51.13 प्रतिशत टीकाकरण, जबलपुर में 162249 लक्ष्य रखा गया है जबकि 62.51 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।
33 जिलों मे लापरवाही रोकने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक करीब 10 दिन पहले की गई टीकाकरण कार्य की समीक्षा के बाद पुअर परफार्मेंस वाले जिलों में भोपाल, रायसेन व सिवनी के उपसंचालकों को नोटिस दिए। 33 जिलों के उपसंचालकों को लापरवाही रोकने के निर्देश दिए। संचालक पशुपालन विभाग डॉ. आरके मेहिया का कहना है कि एनएडीसीपी के अंतर्गत एफएमडी टीकाकरण के लिए प्रदेश के सभी जिलों में पशुओं का वैक्सीन किया जाना है। इसके लिए 20 जनवरी तक सभी जिलों को लक्ष्य पूरा करना है। टीकाकरण कार्य की समीक्षा में पूअर परफार्मेंस वाले तीन जिलों भोपाल, रायसेन और सिवनी के उप संचालकों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। संयुक्त संचालक पशुपालन विभाग जबलपुर संभाग डॉ. विनोद कुमार बाजपेयी का कहना है कि संभाग के सिवनी जिला टीकाकरण कार्य में पीछे रहा है। वहां पर तेजी से पशुओं को टीकाकृत किए जाने के संबंध में निर्देश भी जारी किए गए है। यहां पर अभी लक्ष्य का 36 फीसदी पूरा हो गया है। शेष सभी जिलों का परफार्मेंस बेहतर है।