नई दिल्ली। दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के बीते दिनों जीवन संतुलन को लेकर दिए गए बयान के बाद फिर से इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। अब कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने नारायणमूर्ति के बयान की आलोचना की है। गौरव गोगोई ने कहा कि लगातार काम करते रहना अति-कार्य संस्कृति है।
दरअसल कुछ दिनों पहले नारायण मूर्ति ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वे वर्क लाइफ बैलेंस (कार्य जीवन संतुलन) में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने भारत में छह के बजाय पांच दिन काम करने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने कहा था कि भारत के आर्थिक विकास के लिए भारतीयों को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। नारायण मूर्ति ने पिछले साल भी अपने एक बयान में हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी, जिसके बाद कई लोगों ने उनके बयान की आलोचना की थी। वहीं कुछ लोगों ने नारायण मूर्ति के बयान का समर्थन भी किया था।