बिच्छू डॉट कॉम। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर कांग्रेस बैकफुट पर जाने की बजाय आक्रामक हो गई है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के ही प्रधानमंत्री नहीं है। आप सबके हैं। आपकी जान की कीमत इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है। सिद्धू ने कहा, ‘आप इस राज्य का और इसकी पंजाबियत का यह कहकर अपमान कर रहे हैं कि यहां आपकी जान को खतरा था। जितने तिरंगे आपकी पार्टी और संघ ने जिंदगी में नहीं फहराए होंगे। उतने तिरंगे हमारे पंजाब के सपूतों की लाशों पर लपेटे जाते हैं। यहां आपकी जान को खतरा है, यह एक स्वांग है।’
सिद्धू ने एक बार फिर से इस मामले को रैली में जुटी कम भीड़ से जोड़ा। सिद्धू ने कहा, ‘यह मैं मानता हूं कि बड़ी सफाई से किरकिरी को बचाने का एक प्रयास है। आज तक ऐसा नहीं हुआ होगा कि 70,000 कुर्सियों पर 500 लोगों को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री संबोधित करे। एक पूर्व सीएम तो बेशर्म हो सकता है कि वह खाली कुर्सियों को संबोधित कर रहा था।’ पंजाब कांग्रेस के नेता ने कहा कि एक सवाल यह भी है कि क्या प्रधानमंत्री की सुरक्षा का विषय सिर्फ पंजाब की पुलिस का ही था। जब कोई प्लान ही नहीं था कि वह सड़क से जाएंगे तो फिर अचानक यह प्लान कैसे बदल गया। इससे साफ है कि वह इस किरकिरी से बचना चाहते थे। इसीलिए उनकी ओर से यह बहाना रचा गया। एक बात और मैं साफ कर दूं और यह बहुत अहम है कि भाजपा यह काम पहली बार नहीं कर रही है।
भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा, ‘हमारा किसान साल-डेढ़ साल दिल्ली की सीमाओं पर अपने हक मांगने को खड़ा रहा। उसे न तो एमएसपी की गारंटी मिली और न कुछ। आपने हमारे किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी तक का नाम दिया। आपने इन देवता स्वरूप किसानों को मवाली और आंदोलनजीवी तक बता दिया। मैं यह तो मान सकता हूं कि पंजाब में 60 फीसदी किसान आपके विरोध में तो खड़े हो सकते हैं, लेकिन मैं यह नहीं मान सकता कि उनमें से किसी में भी हिंसा थी। एक भी आदमी पंजाब में ऐसा नहीं होगा, जिससे आपको जान का खतरा हो। हम पंजाबियत और देश प्रेम में बंधे हैं।’ उन्होंने कहा कि यह कह देना कि हमारी जान को खतरा है, यह पंजाब और पंजाबियत पर कालिख पोतने का आपका प्रयास है, जो सफल नहीं होगा। पंजाब में न तो आपको वोट है और न ही सपोर्ट है। इसलिए पंजाब को बदनाम करके और माहौल को खराब करके दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हैं। आप इस तरह से यूपी और दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हैं। भाजपा जहां भी इस तरह का स्वांग रचाती है, वहां की राजनीति मुद्दाविहीन हो जाती है।
सिद्धू ने कहा कि आपने दो तीन तोते रखे हैं, वह इसे रटते रहते हैं। सबसे बड़ा तोता हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं। ऐसे कई तोते आपने रखे हैं, जो पंजाब के मुद्दों की कभी बात नहीं करते हैं। मुझे कोई इस बात का जवाब दे कि 70 हजार कुर्सियों पर 500 बंदे बैठना क्या दर्शाता है। वह भी प्रधानमंत्री की रैली में ऐसा होता है। इस दौरान अलका लांबा भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यदि देश का पीएम ही डरा महसूस कर रहा है तो फिर कैसे उनकी लीडरशिप में 135 करोड़ लोग खुद को सेफ महसूस कर सकते हैं।