बिच्छू डॉट कॉम। कांग्रेस से अलग होने के बाद से ही गुलाम नबी आजाद को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह जम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि अनुच्छेद 370 को लेकर वह कश्मीर के लोगों से कोई वादा नहीं करना चाहते। अब उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की है। अयोध्या और ज्ञानवापी के मसले पर बात करते हुए आजाद ने कहा, मुझे नहीं पता कि भाजपा या आरएसएस के किसी नेता ने कहा कि हर मस्जिद को तोड़ना है। कुछ चीजें आरएसएस के लोगों की स्वागत करने योग्य हैं। मोहन भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद तोड़ी नहीं जा सकती। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि गुलाम नबी के प्रति भाजपा पहले से ही नर्म रही है। इसपर आजाद ने कहा, वह नए-नए मुख्यमंत्री बने हैं। उनका कसूर नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के तीन मुख्यमंत्रियों को नजरबंद किया गया था क्योंकि वे वहां थे। एहतियात के तौर पर उन्हें नजरबंद किया गया था। लेकिन मैं कश्मीर में नहीं दिल्ली में था। मैं दिल्ली में कौन सा प्रदर्शन करता?
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब हमने पार्टी में सुधार लाने की कोशिश की कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा तो जवाब उल्टा-सीधा आया। उन्होंने कहा, वर्चुअल मीटिंग के दौरान लीडर ने कहा कि यह लेटर मोदी ने लिखा है। मैंने कहा कि मोदी साहब ये क्यों लिखेंगे कि कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष चाहिए और इसे मजबूत करो। आजाद ने कहा, मुझे कांग्रेस वालों ने भाजपा का राष्ट्रपति बना दिया, उपराष्ट्रपति बना दिया। उन्होंने सपने बेचकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की लेकिन जब आंख खुली तो वह सब झूठ था। इस्तीफा देते वक्त गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था और कहा था कि जो डॉक्टर है दरअसल वह कंपाउंडर है। उनका इशारा राहुल गांधी की ओर था। अब उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूप से मुझे कभी अपमानित नहीं किया लेकिन लीडरशिप में कमी है। कांग्रेस खत्म हो रही है। भारत जोड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि रोड नापने से कुछ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इसमें भी लीडर विजिबल नहीं हैं। वह ऐसे हैं जैसे कि फिल्मों में कोई किरदार कुछ समय के लिए अचानक आ जाता है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनका अजेंडा किसी पार्टी को खत्म करना नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने आर्टिकल 370 का नाम लेकर किसी को बेवकूफ नहीं बनाया है। हमने अपने तीन मुद्दे बता दिए हैं। उन्होंने कहा, मेरी पार्टी का नाम और नया झंडा सब सामने आएगा। लेकिन मैं किसी पर अटैक नहीं करने जा रहा हूं।