प्रधानमंत्री आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे, चुनाव आयोग खामोश: सीताराम येचुरी

नई दिल्ली। विपक्षी इंडी गठबंधन में शामिल सीपीएम ने चुनाव आयोग की आलोचना की। सीपीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन इस पर संज्ञान नहीं लेना मौजूदा आयोग के डीएनए में है। सीपीएम ने पीएम मोदी की हालिया बयानों का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग की आलोचना की। सीपीएम ने कहा कि आयोग हमारी शिकायत को नजरअंदाज कर देता है। दरअसल, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो वे राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने पर कांग्रेस और सपा रामलला को एक बार फिर तंबू में भेज देंगे।

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने एक्स पर शनिवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी एमसीसी का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा क्योंकि वह उसके डीएनए में शामिल है। येचुरी ने कहा कि छह अप्रैल को अजमेर में, सात अप्रैल को नवादा में, नौ अप्रैल को पीलीभीत में वीडियो साक्ष्य के साक्ष्य के साथ और अखबारें की कतरनों के साथ मैंने आयोग को शिकायत की लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग का नारा- ‘देश का गर्व’ और ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ यह सब पूरी तरह से खोखला है।

इंडी गठबंधन में ही शामिल शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को चुनाव आयोग की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार इंडी गठबंधन सत्ता में आएगा। सत्ता में आने के बाद इंडी गठबंधन चुनाव आयुक्त को घर भेजेगा क्योंकि वे पीएम मोदी के लिए ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी कोई पीएम मोदी के लिए काम कर रहा है, उसे बर्खास्त किया जाएगा।

Related Articles