मुंबई । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पुणे दौरे पर हैं। पुणे में उन्होंने कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स ऑफ इंडिया (क्रेडाई) पुणे मेट्रो की 40वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट शहरों से स्मार्ट गांवों तक विकेंद्रीकरण की आवश्यकता है। जिससे इन्हें अच्छे सड़क नेटवर्क वाले शहरों से जोड़ा जा सके। गडकरी ने कहा कि नई तकनीक और निर्माण विधि के साथ नए निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से घरों की लागत को कम करने में काफी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के बाद बयान जारी किया गया। बयान में गडकरी के हवाले से कहा गया कि देश में सिर्फ कुछ ही लोग एक करोड़ या उससे अधिक कीमत वाले घर खरीदने में समर्थ है। घरों की कीमतों को कम कर आवास निर्माण के लिए समान अवधारणाओं को बढ़ाया जा सकता है। गडकरी ने कहा कि मांग के कारण महंगे दामों वाले घर भी आसानी से बिक जा रहे हैं लेकिन डेवलपर्स को इससे हटकर आम लोगों के लिए घर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। गडकरी ने घोषणा की कि मंत्रालय जल्द ही 55000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पुणे में फ्लाईओवर परियोजनाएं शुरू करेगा।