अहमदाबाद । केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी का कहना है कि शहरों को वांछित सामाजिक आर्थिक विकास के लिए पारंपरिक प्लानिंग मॉडल पर फिर से विचार करने की जरूरत है। जी20 के तहत अर्बन20 सिटी शेरपा मीट के उद्घाटन सेशन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि व्यापक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए गहन चर्चा और भारी निवेश की जरूरत होगी। तेजी से बढ़ते शहरीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हमे बेहतर योजना, नीतियों और प्रशासन के जरिए जल सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है। बता दें कि अर्बन20 सिटी शेरपा मीट का उद्देश्य जी20 देशों के शहरों के बीच एकजुटता कायम करना है। भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 कार्यक्रमों में यह तीसरा कार्यक्रम है, जो गुजरात में हो रहा है।
हरदीप पुरी ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के तहत एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की थीम के तहत इस साल का जी20 शिखर सम्मेलन बेहद अहम होगा, जिसमें पारस्परिक लाभ और स्थायी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग की रूपरेखा तैयार होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद भारत में हुआ शहरी विकास, दुनिया के अन्य देशों के लिए एक सीख है, खासकर दक्षिणी देशों के लिए। उन्होंने कहा कि अर्बन20 का आयोजन सीखने के लिहाज से शानदार अवसर है। दो दिवसीय बैठक में जलवायु परिवर्तन, सामाजिक समावेश, किफायती घर आदि विषयों पर चर्चा होगी। इस बैठक की प्राथमिकता पर्यावरण, जल सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, शहरी योजनागत विकास और प्रशासन और शहरी सेवाओं का डिजिटलीकरण है।