नई दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि क्षमता विकास केंद्र (सीईसी) राज्य के प्रतिभाशाली लोगों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा, यह 21वीं सदी के लिए नए ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था मॉडल का निर्माण करेगा। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने भुवनेश्वर में शुक्रवार को कंसल्टिंग एंड एडवाइजरी फर्म डेलॉइट के सीईसी के उद्घाटन के मौके पर ये बातें कहीं। उनके साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी थे। केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा, क्षमता विकास केंद्र (सीईसी) के उद्घाटन की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं। ये पूर्वी भारत में अपनी तरह की पहली पहल है जो ओडिशा की प्रतिभाशाली मानव पूंजी के लिए नई संभावनाएं खोलेगी।
बता दें, इस सेंटर को भुवनेश्वर से पहले कोयम्बटूर, ठाणे, गुरुग्राम शुरू किया जा चुका है। डेलॉइट के ग्लोबल सीईओ पुनीत रंजन ने कहा, कुछ साल पहले मैं वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिला था। इसके बाद जब-जब दिल्ली में उनसे मिला उन्होंने डेलॉइट की सर्विस डिलेवरी सेंटर ओडिशा में खोलने का आग्रह किया।