समस्या का समाधान न हुआ तो फिर शुरू करेंगे प्रदर्शन: अभिषेक बनर्जी

 अभिषेक बनर्जी

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार को 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ था तो वह एक नवंबर को फिर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।

बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चौबीस घंटे में हमारे सवालों का जवाब देने का वादा किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर हम राज्य के लिए मनरेगा और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए धन आवंटन पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को वापस ले रहे हैं।

टीएमसी सांसद ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को 31 अक्तूबर तक का अल्टीमेटम दे रहा हूं। अगर तब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं एक नवंबर से फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू करूंगा।

इससे एक दिन पहले अभिषेक बनर्जी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने राज्यपाल से जारी तनातनी के बीच कहा था कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी राज्य सरकार का लगातार विरोध करते थे। इसके लिए उन्हें  इनाम दिया गया है। इनाम के फलस्वरूप उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति बनाया गया। 

Related Articles