बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। राकेश टिकैत ने शुक्रवार को लोगों से बीजेपी को वोट नहीं करने की अपील की है। दरअसल, आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई। इस बैठक के बाद किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा चुनावों में किसान विरोधी बीजेपी को सजा देना होगा। राकेश टिकैत ने कहा, ”बजट से बहुत उम्मीद थी, लेकिन नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में हमारा सभी से ये सवाल रहेगा, जो भी वोट मांगने आएंगे उनसे पूछेंगे कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया?” इस बीच टिकैत ने ट्विटर पर एक बयान भी जारी किया है। इसका शीर्षक है, ‘इस चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी (BJP) को सजा दें।’ वहीं, किसान नेता राकेश टिकैट ने सोशल साइट कू (KOO) पर लिखा कि किसान हितों की रक्षा हेतु सदैव आंदोलन का निर्माण होता रहेगा।
इससे पहले मंगलवार को राकेश टिकैत ने आम बजट पर कहा था कि सरकार ने किसानों को कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने एमएसपी का बजट कम कर दिया है। इससे लगता है कि सरकार एमएसपी पर खरीदारी नहीं करना चाहती है। टिकैत ने सोशल साइट कू पर लिखा था, ”आज बजट में मोदी सरकार ने MSP का बजट पिछले साल से काफी कम कर दिया। 2021-22 में MSP पर खरीदी का बजट 248000 करोड़ था जो 2022-23 के बजट में घट कर 237000 करोड़ रह गया,वह भी सिर्फ धान और गेहू की खरीदी के लिए। ऐसा लगता है सरकार दूसरे फसलों की MSP पर खरीदी करना ही नहीं चाहती है।