RINL की आत्मनिर्भर भारत विजन में होगी महत्वपूर्ण भूमिका: अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) की पुनरुद्धार योजना को केंद्र सरकार की मंजूरी पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरआईएनएल देश के स्टील क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कंपनी है। यह पोर्ट बेस्ट स्टील प्लांट है। 11440 करोड़ के पैकेज से आरआईएनएल के कार्यान्वयन में त्वरित सुधार आएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने कर्ज के बोझ से दबी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) के लिए 11,440 करोड़ रुपये की पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दे दी है। अश्वनी वैष्णव ने आगे कहा कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन में आरआईएनएल की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। भारत में जिस प्रकार से स्टील की मांग बढ़ रही है, उसे पूरा करने मे कंपनी की अहम जिम्मेदार निभाएगी। इस पैकेज से न सिर्फ स्टील उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि कंपनी के कर्मचारियों और प्लांट के संचालन पर निर्भर लोगों की आजीविका को बचाने में भी मदद मिलेगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार इस पैकेज से आरआईएनएल की कई पुरानी समस्याएं हल हो जाएंगी। बयान में कहा गया है कि आरआईएनएल में 10,300 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश से उसे कार्यशील पूंजी जुटाने से संबंधित परिचालन संबंधी समस्याओं को दूर करने और सबसे अधिक उत्पादक तरीके से ब्लास्ट फर्नेस परिचालन शुरू करने में मदद मिलेगी।

साथ ही मंजूरे के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस निवेश में आरआईएनएल में इक्विटी पूंजी के रूप में 10,300 करोड़ रुपये और 1,140 करोड़ रुपये के कार्यशील पूंजी ऋण को 7 प्रतिशत के गैर-संचयी अधिमान्य शेयर पूंजी के रूप में परिवर्तित करना शामिल है, जिसे 10 वर्षों के बाद भुनाया जा सकेगा, इससे आरआईएनएल को चालू हालत में रखने में मदद मिलेगी।

Related Articles