बंगलूरू। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के विकल्प पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सिद्धारमैया के विकल्प पर कांग्रेस के भीतर चर्चा चल रही है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के बीच एक म्यूजिकल चेयर जारी है। कांग्रेस में कर्नाटक के नेतृत्व में परवरितन की अटकलों पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया दी। सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
आर. अशोक ने कहा, “हमने कभी ऐसा नहीं कहा कि हम इस सरकार को हटा देंगे। हमने अभी तक किसी भी विधायक से मुलाकात नहीं की। कांग्रेस के किन विधायकों से हमने मुलाकात की? ये सब उनकी पार्टी में ही हो रहा है। मैं इसे रोज अखबार और टेलीविजन में देखता हूं। वहां म्यूजिकल चेयर जारी है।”
भाजपा नेता ने कहा, “डीके शिवकुमार, जी परमेश्वर, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, जमीर अहमद खान, केजे जॉर्ज और मल्लिकार्जुन खरगे का भी नाम अचानक सामने आ गया है। ये सभी म्यूजिकल चेयर पर घूम रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “उनकी पार्टी में असमंजस की स्थिति है। कांग्रेस विधायकों के बीच चर्चा का सबसे अहम विषय यह है कि सिद्धारमैया को रिप्लेस कौन करेगा। भाजपा में ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही। कोई भी सीएम बनें, हमें इससे क्या लेना-देना।”