नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने देश की वित्त मंत्री बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था। सीतारमण ने मंगलवार को पीएसजी आर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वुमेन एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, क्या मैंने देश की वित्त मंत्री बनने के बारे में सोचा था? एकदम नहीं।
उन्होंने कहा, मेरी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी और फिर भी एक दिन मैं ऐसा करने में सफल रही। ‘कुछ असीम कृपा’ सबसे ऊपर होती है। उन्होंने कहा, मैं यहां आध्यात्मिक हो रही हूं। सिर्फ भगवान से प्रार्थना करने के बजाय हमें ईमानदार प्रयास करना चाहिए। लेकिन यह कभी न भूलें कि अनंत कृपा के बिना आप वहां (अपने गंतव्य तक) नहीं पहुंच सकते।
उन्होंने कहा, मुश्किल समय में मैं खुद को यह याद दिलाती हूं कि आपको वह ताकत देने के लिए कोई अलौकिक शक्ति है। मैं हमेशा कहती हूं कि आप (भगवान) मुझे यहां तक लाए हैं, कृपया मुझे इस बाधा को दूर करने का रास्ता दिखाएं। मैं यही प्रार्थना करती हूं।