नई दिल्ली। जब से 26 विपक्षी दलों का भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) बना है तभी से भाजपा निशाना साध रही है कि इस गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा। इस पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि ‘इंडिया’ का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कोई मायने नहीं रखता क्योंकि आगामी 2024 का चुनाव “मोदी बनाम मोदी” होगा।
उन्होंने कहा कि यदि आप एक अर्थशास्त्री का साक्षात्कार पढ़ते हैं, तो वह कहती है कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम मोदी होगा। जनता आलोचना करेगी कि पीएम मोदी ने 10 वर्षों में क्या किया। कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बड़े-बड़े दावों की हकीकत जानते हैं और मोदी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को केंद्र में रखा जाएगा।