औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य उद्धव : फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस

नागपुर। देवेंद्र फडणवीस ने शिवेसना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री की ‘औरंगजेब फैन क्लब’ के सदस्य के रूप में साख स्थापित कर दी है। फडणवीस, उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। ठाकरे ने शाह को अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बताया था। अब्दाली ने पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को हराया था।फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अमित शाह ने औरंगजेब फैन क्लब के बारे में बात की थी। उद्धव ठाकरे ने आज साबित कर दिया कि वह औरंगजेब फैन क्लब से हैं।”

पुणे में भाजपा के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख’ बताया था। उन्होंने कहा था, उद्धव ठाकरे पीएफआई का समर्थन करने वालों की गोद में बैठे हैं। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने याकूब मेमन को रिहा करने की अपील की थी। उद्ध ठाकरे आप उन लोगों की गोद में बैठे हैं, जिन्होंने जाकिर नाईको को शांति का दूत कहा था। क्या औरंगजेब फैन क्लब देश को सुरक्षित कर सकता है? केवल भारतीय जनता पार्टी ही देश और महाराष्ट्र को सुरक्षित रख सकती है। शाह ठाकरे द्वारा 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से नाता तोड़ने और कांग्रेस व राकांपा (अविभाजित) के साथ हाथ मिलाकर महा विकास अघाड़ी सरकार बनाने का जिक्र कर रहे थे, जो जून 2022 में गिर गई थी।

शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरने ने अपनी पूर्व सहयोगी भाजपा पर सरकार बनाने के लिए सियासी दलों को तोड़कर ‘पावर जिहाद’ में लिप्त होने का आरोप लगाया। ठाकरे ने कहा, हमने मुस्लिम को हमारा हिंदुत्व समझाया तो हम (भाजपा के मुताबिक) औरंगजेब फैन क्लब हैं। फिर आप जो कर रहे हैं, वह पावर जिहाद है। ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप मुख्यमंत्री फडणवीस पर गलत टिप्पणी की थी। आज उन्होंने भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बारे में गलत टिप्पणी की। चुनाव बहुत दूर हैं। मुझे नहीं पता कि तब तक वह किस तरह की गलत टिप्पणियां करेंगे।

Related Articles